भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने रिपब्लिक डे 2019 (Republic Day 2019) के खास मौके पर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। बीएसएनएल के नए प्लान की कीमत 269 रुपये और इसकी वैधता 26 दिनों की है। BSNL का 269 रुपये वाला प्लान 2.6 जीबी डेटा के साथ आएगा। आइए अब आपको BSNL के इस नए प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
BSNL का 269 रुपये वाला प्लान 2,600 मिनट के टॉकटाइम और 260 फ्री एसएमएस के साथ आ रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल द्वारा यह प्लान सीमित समय के लिए उतारा गया है। गौर करने वाली बात यह है कि यह प्लान 26 जनवरी से 31 जनवरी तक ही उपलब्ध होगा। BSNL का नया प्लान देशभर में उपलब्ध होगा। बीएसएनएल यूजर्स को रीचार्ज पैक के साथ 2.6 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है। यह प्लान कल यानी 26 जनवरी से उपलब्ध होगा।
कुछ दिनों पहले BSNL ने अपने
99 रुपये वाले प्रीपेड पैक में कुछ बदलाव किए थे। इस पैक को प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल का फायदा देने के लिए लाया गया था। अब बीएसएनएल के इस रीचार्ज पैक की वैधता 24 दिनों की हो गई है। याद रहे कि BSNL के 99 रुपये वाले रीचार्ज पैक को 26 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया था। BSNL ने
सिम रिप्लेसमेंट चार्ज को 10 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करने का फैसला किया है।
BSNL ने हाल ही में
899 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक पेश किया था। यह 180 दिनों की वैधता के साथ आता है। जानकारी मिली है कि नए रीचार्ज पैक को चुनिंदा सर्कल में उपलब्ध कराया गया है। इसमें यूज़र को हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इस तरह से बीएसएनएस सब्सक्राइबर को इस्तेमाल के लिए कुल 270 जीबी डेटा मिलेगा। BSNL के नए 899 रुपये वाले रीचार्ज पैक में यूज़र को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (मुंबई और दिल्ली सर्कल को छोड़कर) और प्रतिदिन 50 एसएमएस मिलेगा। BSNL ने Jio GigaFiber सर्विस से मुकाबले के लिए
Bharat Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस को हाल ही में लॉन्च किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।