Airtel, Jio और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कई प्रीपेड रीचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। वहीं, इसके विपरित BSNL कंपनी के पोर्टफॉलियो में अब भी कई ऐसे सस्ते रीचार्ज प्लान शामिल हैं, जिनकी कीमत और बेनेफिट्स सुन आप तुरंत BSNL टेलीकॉम कंपनी में स्विच करने का मन बना लेंगे। डेली 2 जीबी डाटा वाला प्रीपेड रीचार्ज प्लान हर टेलीकॉम कंपनी का फेमस प्लान होता है, ऐसे में ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए हम बीएसएनएल का एक ऐसा सस्ता रीचार्ज प्लान ढूंढकर लेकर आए हैं, जिसमें आपको कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट प्राप्त हो सके। केवल बेनेफिट्स ही नहीं बल्कि यह प्लान वैलिडिटी के मामले में भी आपका दिल खुश कर देगा।
BSNL के इस रीचार्ज
प्लान की कीमत महज 249 रुपये है। इस कीमत में यदि Airtel, Jio और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान की बात करें, तो इसमें आपको पहले मैक्सिमम 24 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती थी। लेकिन अब जियो ने इस प्लान की वैलिडिटी घटाकर 23 दिन की ही कर दी है। लेकिन BSNL कंपनी आपको इस कीमत में पूरे 60 दिन तक की वैलिडिटी प्रदान करती है।
वैलिडिटी के अलावा, इस प्लान में आपको डेली 2GB हाई-स्पीड डाटा का एक्सेस प्राप्त होता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग सुविधा शामिल है। साथ ही इस प्लान के तहत आप डेली 100 एसएमएस भी भेज सकेंगे।