सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पिछले कुछ महीनों में लाखों नए सब्सक्राइबर्स हासिल किए हैं। इसके पीछे कंपनी के अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान एक बड़ा कारण हैं। BSNL ने अपने एक प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान पर अतिरिक्त डेटा की पेशकश की है। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को BSNL Selfcare ऐप से रिचार्ज करना होगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में कंपनी ने बताया कि उसके 599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 3 GB का अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें प्रति दिन 3 GB का डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग भी की जा सकती है। इसमें प्रति दिन 100 SMS भी उपलब्ध हैं। इस प्लान के साथ कुछ अन्य वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज भी मिलती हैं। इनमें Zing म्यूजिक जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है। BSNL के 30 दिनों की वैलिडिटी वाले 299 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ भी समान बेनेफिट्स मिलते हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में BSNL ने पहली फाइबर बेस्ड इंट्रानेट सर्विस लॉन्च की थी। देश के चुनिंदा क्षेत्रों में इस TV सर्विस को शुरू किया गया है। पिछले महीने BSNL ने अपना नया लोगो और छह नई सुविधाओं को लाने के साथ IFTV कही जाने वाली इस सर्विस को पेश किया था। इस सर्विस के लिए कंपनी के फाइबर-टु-द-होम (FTTH) नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने 5G नेटवर्क का ट्रायल भी शुरू कर दिया है।
इससे पहले कंपनी ने Wi-Fi रोमिंग को भी लॉन्च किया था। इससे BSNL के कस्टमर्स देश भर में कंपनी के हॉटस्पॉट्स पर हाई-स्पीड इंटरनेट को एक्सेस कर सकेंगे। इससे कस्टमर्स की डेटा की कॉस्ट घट जाएगी। नई IFTV सर्विस से मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में
BSNL के कस्टमर्स हाई स्ट्रीमिंग क्वालिटी में 500 से अधिक लाइव TV चैनल्स को देख सकेंगे। इसके अलावा यह पे TV कंटेंट और अन्य लाइव TV सर्विसेज की भी पेशकश करेगी। कंपनी ने बताया कि TV स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला डेटा कस्टमर्स के डेटा पैक्स से अलग होगा और यह FTTH पैक से नहीं काटा जाएगा। BSNL इस सर्विस के लिए अनलिमिटेड डेटा की पेशकश करेगी। लाइव TV सर्विस कंपनी के FTTH कस्टमर्स को बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के उपलब्ध कराई जाएगी।