BSNL एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि बीएसएनएल अपने 499 रुपये से कम के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Amazon Prime मेंबरशिप मुहैया करा रही है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की बीएसएनएल का यह नया ऑफर नए और मौजूदा दोनों ही उपभोक्ताओं के लिए है। याद करा दें कि बीएसएनएल पहले अमेज़न प्राइम का एक्सेस केवल उन यूज़र को देती थी जो 745 रुपये और उससे अधिक का ब्रॉडबैंड प्लान लेता था। इसके अलावा बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 12 महीने के ब्रॉडबैंड प्लान लेने पर 25 प्रतिशत तक कैशबैक भी दे रही है। इतना ही नहीं, वार्षिक लैंडलाइन प्लान पर भी कैशबैक दिया जा रहा है।
अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ फास्ट डिलीवरी के अलावा प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और प्राइम रीडिंग का एक्सेस मिलता है। टेलीकॉम टॉक की
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 499 रुपये से कम के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अमेज़न प्राइम मेंबरशिप मुहैया करा रही है। मेंबरशिप का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 12 महीने का ब्रॉडबैंड प्लान लेना होगा।
प्राइम मेंबरशिप के अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि बीएसएनएल 499 रुपये से कम के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 15 प्रतिशत कैशबैक, 499 रुपये से 900 रुपये के बीच वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 20 प्रतिशत कैशबैक और 900 रुपये से अधिक के ब्रॉडबैंड प्लान लेने पर 25 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। बीएसएनएल ने पिछले साल 745 रुपये और उससे अधिक के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अमेज़न प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन देने की
घोषणा की थी। इसके अलावा कंपनी ने 399 रुपये के शुरुआती पोस्टपेड प्लान के साथ भी अमेज़न प्राइम का एक्सेस दे रही थी।
गौर करने वाली बात यह है कि बीएसएनएल की वेबसाइट पर अलग से बने वेबपेज़ पर अब भी ऑरिजनल ऑफर ही दिखाई दे रहा है। अब ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कैसे अपने ग्राहकों को अमेज़न प्राइम का एक्सेस मुहैया कराएगी। हमने इस लेटेस्ट ऑफर के बारे में सटीक जानकारी के लिए बीएसएनएल से संपर्क किया है। कंपनी की ओर से जवाब आते ही हम खबर को अपडेट करेंगे।