पिछले कई वर्षों से घाटे से जूझ रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को 4G और 5G सर्विसेज शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से 89,000 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। इस पैकेज का उद्देश्य देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक कनेक्टिविटी पहुंचाना है।
एक मीडिया
रिपोर्ट में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के डेटा के हवाले से बताया गया है कि Reliance Jio और Bharti Airtel जैसी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की ग्रामीण क्षेत्रों में हिस्सेदारी BSNL की तुलना में बहुत अधिक है। देश में कुल मोबाइल सब्सक्राइबर्स में से लगभग 45 प्रतिशत या लगभग 51.6 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में BSNL का मार्केट शेयर 6.3 प्रतिशत का है। इसके पास मार्च के अंत में ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 3.25 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास ग्रामीण क्षेत्रों में 18.87 करोड़ सब्सक्राइबर्स और 36 प्रतिशत से अधिक का मार्केट शेयर है। दूसरे स्थान पर भारती एयरटेल 34 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर और लगभग 18 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ है। Vodafone Idea के लिए यह मार्केट शेयर 22 प्रतिशत से कुछ अधिक का है।
BSNL के लिए पैकेज की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था, "इस पैकेज के साथ BSNL एक मजबूत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर आगे बढ़ेगी और देश के दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने पर फोकस करेगी।" कर्ज के बोझ से दबी इस कंपनी को खराब इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह पिछले 12 वर्षों से घाटे में है। देश में पिछले वर्ष 5G सर्विसेज शुरू की गई थी। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां तेजी से अपनी 5G सर्विसेज का दायरा बढ़ा रही हैं।
कंपनी ने लगभग 1.23 लाख साइट्स पर 4G नेटवर्क शुरू करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और ITI लिमिटेड को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर दिया है। हाल ही में IT और कम्युनिकेशंस मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने कहा था कि
BSNL का 4G नेटवर्क दिसंबर तक 5G पर अपग्रेड करने की योजना है। उन्होंने बताया था, "हमने देश में 4G-5G स्टैक डिवेलप किया है। इस स्टैक का इंस्टॉलेशन BSNL के साथ शुरू हुआ है। यह दिसंबर तक एक मामूली सॉफ्टवेयर एडजस्टमेंट के साथ यह 5G पर अपग्रेड हो जाएगा।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Telecom,
Mobile,
Subscribers,
BSNL,
Market,
Reliance Jio,
5G,
Demand,
Services,
Government,
Bharti Airtel,
Upgrade