Vivo T4R 5G भारत में लॉन्च: 12GB रैम, 5700mAh बैटरी और 50MP कैमरा, कीमत Rs 20,000 से कम!

लॉन्च ऑफर्स में ग्राहकों को Vivo T4R 5G को HDFC या Axis बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट या 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

Vivo T4R 5G भारत में लॉन्च: 12GB रैम, 5700mAh बैटरी और 50MP कैमरा, कीमत Rs 20,000 से कम!

Photo Credit: Vivo

Vivo T4R 5G का भारत में शुरुआती प्राइस 19,499 रुपये है

ख़ास बातें
  • 19,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Vivo T4R 5G फोन
  • 6.77 इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट
  • MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ 5700mAh बैटरी शामिल
विज्ञापन

Vivo T4R 5G स्मार्टफोन को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया। इस फोन में 6.77‑इंच FHD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है और यह MediaTek Dimensity 7400 (4nm) चिपसेट पर चलता है। कैमरा सिस्टम में 50MP Sony IMX882 OIS मेन सेंसर + 2MP बोके सेंसर के साथ फ्रंट में 32MP फ्रंट कैमरा दिया है। फोन की एक खासियत इसकी बैटरी है, क्योंकि इसकी क्षमता 5,700mAh है। 44W फास्ट चार्जिंग आउटपुट भी है।

Vivo T4R 5G price in India, availability

Vivo T4R 5G का भारत में शुरुआती प्राइस 19,499 रुपये है, जो इसके 8GB रैम व 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है। इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 21,499 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है। यह फोन 5 अगस्त से Flipkart, Vivo इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स में ग्राहकों को HDFC या Axis बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट या 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, साथ ही 6 महीने के लिए नो‑कॉस्ट EMI भी करा सकते हैं।

Vivo T4R 5G specifications

Vivo T4R 5G Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट भारत का सबसे स्लिम क्वाड‑कर्व्ड डिस्प्ले फोन है, जिसकी मोटाई 7.39 mm है। इसमें 6.77‑इंच (2392×1080 पिक्सल) AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1,800 nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट करता है। पैनल SGS Low Blue Light सर्टिफिकेशन पास कर चुका है। स्क्रीन पर SCHOTT Xensation α गिलास प्रोटेक्शन है। Vivo T4R 5G MediaTek Dimensity 7400 (4nm) चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज को जोड़ा गया है।

फोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा है। ये सभी कैमरे 4K @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। कैमरा मॉड्यूल में एक Aura Light रिंग फ्लैश यूनिट भी है।

Vivo T4R 5G में 5,700 mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में डुअल-SIM, फुल 5G SA/NSA, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, स्टेरियो स्पीकर्स और ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL‑STD‑810H व IP68 + IP69 बिल्ड शामिल है।

Vivo T4R 5G की भारत में कीमत क्या है?

Vivo T4R 5G की शुरुआती कीमत 19,499 रुपये है, जिसमें 8GB + 128GB वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स भी उपलब्ध हैं।

Vivo T4R 5G में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?

Vivo T4R 5G में 4nm पर बना MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है, जो 2.6GHz Octa-core CPU और Mali-G615 GPU के साथ आता है।

क्या Vivo T4R 5G में AMOLED डिस्प्ले है?

हां, Vivo T4R 5G में 6.77‑इंच FHD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती है।

Vivo T4R 5G का कैमरा कैसा है?

Vivo T4R 5G में 50MP OIS Sony IMX882 कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर रियर पर है, साथ ही 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

Vivo T4R 5G की बैटरी कितनी है और चार्जिंग कैसी है?

Vivo T4R 5G में 5700mAh बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

क्या Vivo T4R 5G में कोई खास ड्यूरेबिलिटी फीचर है?

हां, Vivo T4R 5G IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है और इसमें MIL‑STD‑810H ग्रेड बिल्ड भी दी गई है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo की Find X9 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी, 7,000mAh से अधिक की होगी बैटरी
  2. Realme P3 Lite 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च,  MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट
  3. प्रीमियम स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड, Apple का दबदबा बरकरार
  4. OnePlus 15 में मिल सकते हैं 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा लॉन्च
  5. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  6. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. चीन की टेक्नोलॉजी के सहारे पाकिस्तान में डिजिटल जासूसी का खेल, 40 लाख लोगों के फोन टैप!
  9. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
  10. iPhone 17 vs iPhone 17 Pro: दोनों में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट? यहां जानें तुलना
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »