भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए कई लम्बी अवधि वाले प्लान लेकर आता है, जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा दिन की वैधता के साथ-साथ अधिक से अधिक डेटा व अन्य बेनेफिट्स प्राप्त हो सके। यदि आप पैसा वसूल लॉन्ग-टाइम बीएसएनएल की तलाश कर रहे हैं, तो टेलीकॉम कंपनी का 2,399 रुपये का रीचार्ज प्लान आपके काम का साबित हो सकता है। बीएसएनएल के विपरित अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लॉन्ग-टर्म रीचार्ज प्लान 365 दिन की वैधता के साथ आते हैं, लेकिन बीएसएनएल के इस रीचार्ज प्लान में आपको कुल मिलाकर 437 दिन की वैधता प्राप्त होती है। जी हां, इस रीचार्ज में आप प्लान के बेनेफिट्स 437 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
BSNL के 2,399 रुपये के
रीचार्ज पैक बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयल लोकल/एसटीडी कॉल्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड डेटा बेनेफिट भी मिलता है। हालांकि डेली 3 जीबी डेटा इस्तेमाल होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 kbps हो जाती है। कॉलिंग व डेटा बेनेफिट के अलावा इसमें प्रतिदिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है। इसमें पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) के साथ अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन + EROS Now entertainment सर्विस प्राप्त होती है।
बीएसएनल की तुलना में बाकि नेटवर्क की बात करें, तो Jio में 365 दिन तक के लिए दो प्लान काफी लोकप्रिय हैं एक 2,399 रुपये का प्लान जिसमें डेली 2 जीबी डेटा 1 साल की वैधता के साथ मिलता है। जबकि दूसरा प्लान 2,599 रुपये का है, जिसमें डेली 2 जीबी डेटा के साथ अतिरिक्त 10 जीबी डेटा 365 दिन की वैधता के साथ प्राप्त होता है।
Airtel के तीन वार्षिक प्लान हैं, जिनकी कीमत 1,498 रुपये, 2,498 रुपये और 2,698 रुपये है। इन रीचार्ज में आपको क्रमश: कुल मिलाकर 24 जीबी डेटा व डेली 2 जीबी डेटा मिलता है।
इसके अलावा Vi के भी तीन वार्षिक प्लान हैं, जिनकी कीमत 1,499 रुपये, 2,399 रुपये और 2,595 रुपये है, जिसमें क्रमश: कुल मिलाकर 24 जीबी डेटा, डेली 1.5 जीबी डेटा और डेली 2 जीबी डेटा मिलता है।