भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL बहुत जल्द देशभर में अपनी 4G सेवाओं की शुरुआत कर सकती है। आप सोच रहे होंगे कि देश में तो 5G मोबाइल इंटरनेट नेटवर्क की लॉन्चिंग हो गई है और BSNL ने 4G भी लॉन्च नहीं किया है। यह सच है, लेकिन कंपनी जल्द अपने उपभोक्ताओं के लिए 4G सर्विस को शुरू करने वाली है। 4G सर्विस लॉन्च होने के बाद उम्मीद है कि BSNL का वो दौर लौट सकता है, जो हर घर में बीएसएनएल की सर्विस होने की गवाही देता था। BSNL की 4G सर्विस को लेकर कुछ अपडेट्स सामने आए हैं। आइए इन्हें जान लेते हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, नए साल से
BSNL देशभर में अपने 4G सेवाओं को शुरू कर सकती है। बताया जा रहा है कि BSNL ने 4G PoC यानी प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट का ट्रायल पूरा कर लिया है। यह ट्रायल TCS के साथ मिलकर चंडीगढ़ में पूरा किया गया है। यही नहीं,
बीएसएनएल को 4G उपकरणों के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ 26,821 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सरकार की मंजूरी भी मिल गई है। डील के बाद TCS, बीएसएनएल की 4G साइटों की स्थापना करेगा और 9 साल तक अपना नेटवर्क बनाए रखेगा। बताया गया है कि बीएसएनएल जल्द ही TCS को अपनी एक लाख साइट्स के लिए परचेज ऑर्डर देने वाली है।
इस डील के बाद बीएसएनएल अगले साल की शुरुआत में अपनी 4G सेवाएं शुरू करेगी, ऐसी उम्मीद है। इसी के साथ कंपनी 5G नेटवर्क भी डिप्लॉय करेगी। टाटा संस की इकाई तेजस नेटवर्क, बीएसएनएल के लिए नेटवर्क रेडियो डिवाइसेज का निर्माण करेगी। गौरतलब है कि बीएसएनएल को सरकार से 1.64 लाख करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज मिला है। BSNL अपने नेटवर्क को मजबूत बनाकर पुराना यूजर बेस हासिल करना चाहती है। कंपनी अभी भी 2G और 3G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को और मजबूत करेगा। इससे Airtel, Jio जैसी कंपनियों को सीधी चुनौती मिलेगी, जिन्होंने सबसे ज्यादा 4G यूजर बेस हासिल किया है।
कुछ समय पहले ही BSNL ने एक ट्विटर यूजर को बताया था कि कंपनी अगले साल की शुरुआत में 4G सर्विस को लॉन्च कर सकती है। पहले कुछ जगहों से 4G सर्विस को शुरू किया जाएगा, फिर पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव भी कह चुके हैं कि अगले साल तक BSNL की 4G सेवाएं देशभर में शुरू कर दी जाएंगी।