Airtel ने अपने 149 रुपये वाले प्लान को प्रीपेड यूज़र के बीच नए अंदाज़ में पेश किया है। Jio को टक्कर देने के लिए एयरटेल का 149 रुपये वाला प्लान अब 1 जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से आ रहा है। इसकी वैधता 28 दिन तक रहेगी। बता दें कि Jio अब भी सबसे किफायती डेटा पैक के मामले में शीर्ष पर है और एयरटेल व अन्य कंपनियां उस तक पहुंचने की भरपूर कोशिश में लगी हुई हैं। नया 149 रुपये वाला प्लान सीधे तौर पर जियो के 149 रुपये वाले पैक को टक्कर देता है, जो यूज़र को 1.5 जीबी डेटा हर दिन दे रहा है।
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel का 149 रुपये वाला प्रीपेड पैक 28 दिन में कुल 28 जीबी डेटा देता है। इसमें 1 जीबी हर दिन डेटा इस्तेमाल करने की सीमा दी जाती है। इसमें असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का लाभ मिलता है। साथ ही ग्राहक इस पैक के ज़रिए 100 एसएमएस हर दिन भेज सकते हैं। ध्यान रहे, Airtel का यह प्लान चुनिंदा सर्कल में ही लागू हुआ है। हालांकि, रिपोर्ट कहती है कि एयरटेल इसे अन्य शहरों में भी जल्द ला सकती है।
Airtel के 149 रुपये वाले प्लान से जियो के 149 रुपये वाले पैक की तुलना करें तो अंतर साफ नज़र आता है। Jio का प्रीपेड पैक समान कीमत में यूज़र को 42 जीबी डेटा, 28 दिन की वैधता के साथ देता है। इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। यह पैक लोकल, एसटीडी व रोमिंग वॉयस कॉल की सेवा देता है। इसके अतिरिक्त Jio यूज़र को 100 एसएमएस व मायजियो ऐप का लाभ भी मिलता है।
बता दें कि Jio से मुकाबला करने के लिए निजी टेलीकॉम कंपनी Airtel, 129 रुपये वाले प्लान में 'हेलो ट्यून' सेवा का सब्सक्रिप्शन लेकर आई थी। पिछले महीने आया यह 129 रुपये वाला प्लान 'हेलो ट्यून्स' की मुफ्त सेवा देगा। इसमें यूज़र को 28 दिन की वैधता के साथ 1 जीबी 4जी डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। आपका नंबर इस सेवा के लिए मान्य है या नहीं, जानने के लिए माय एयरटेल ऐप और कंपनी की साइट का सहारा ले सकते हैं। ध्यान रहे, Airtel के वे प्रीपेड यूज़र, जिन्हें यह प्लान हासिल नहीं हो पाता है। वे 129 रुपये के रीचार्ज में वॉयस कॉलिंग का लाभ 220 लोकल व एसटीडी मिनट के भीतर उठा सकते हैं। प्लान की वैधता 28 दिन रहेगी।
ज्ञात हो, पिछले महीने एयरटेल ने 219 रुपये वाला
प्लान उतारा था। इसमें यूज़र को 1.4 जीबी डेटा हर दिन दिया जाता है। यानी, 28 दिन के लिए कुल 39.4 जीबी डेटा यूज़र को मिलता है। साथ में ग्राहक इस प्लान के तहत असीमित लोकल व एसटीडी कॉल का मज़ा ले सकते हैं। 100 एसएमएस हर दिन और एयरटेल टीवी, मुफ्त हेलो ट्यून्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा Airtel के 249 रुपये व अपडेटिड 349 रुपये वाले पैक भी हैं। 249 रुपये में 2 जीबी डेटा हर दिन 28 दिन तक, 349 रुपये में 3 जीबी डेटा हर दिन 28 दिन की वैधता के साथ आता है। साथ ही 82 दिन की वैधता वाला भी एक प्लान है, जिसकी कीमत 499 रुपये है।