Airtel ने मई में Zee5 के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया था, जिसके तहत ग्राहकों को प्रीपेड प्लान में Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जाता है। यह Airtel-Zee5 समर बोनांजा प्रमोशनल ऑफर अब समाप्त हो गया है और सभी प्रीपेड प्लान अब Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं देंगे। हालांकि, एक प्लान है जो अभी भी ज़ी5 सदस्यता के साथ लिस्टेड है। यह नया लॉन्च किया गया 289 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान है। एयरटेल-ज़ी5 समर बोनांजा ऑफर सभी Airtel Thanks यूज़र्स के लिए लॉन्च किया गया था, जिन्होंने 149 रुपये और उससे अधिक कीमत का अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान लिया था।
एयरटेल
वेबसाइट और Airtel Thanks ऐप दोनों में सभी प्रीपेड प्लान्स से Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऐड-ऑन को हटा दिया गया है। केवल
हाल ही में लॉन्च किए गए 289 रुपये प्रीपेड प्लान को अभी भी Zee5 प्रीमियम मेंबरशिप ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है। एयरटेल ने 289 प्रीपेड प्लान को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था और इसमें रोज़ाना 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। एयरटेल के इस नए प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान में Zee5 Premium और Airtel Xstream प्रीमियम सदस्यता का लाभ मिलता है। इस प्लान में Shaw Academy के जरिए एक साल के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स और मुफ्त Wynk Music एक्सेस मिलता है। इस पैक से रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों को FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।
इससे अलग बता दें कि हाल ही में Airtel ने एक
251 रुपये का नया 4G डेटा वाउचर भी लॉन्च किया है। यह प्रीपेड डेटा पैक ग्राहकों को कुल 50 जीबी डेटा देता है और यह बिना किसी वैधता के साथ आता है। इस नए पैक पर कोई दैनिक डेटा कैप नहीं है और सब्सक्राइबर अपनी सुविधानुसार 50 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डेटा पैक की वैधता आपके मौजूदा बेस पैक की वैधता के हिसाब से होगी, जिसका रीचार्ज आपने कॉल करने और एसएमएस लाभों के लिए कराया होगा।