Bharti Airtel अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के अनलिमिटिड प्लान्स ऑफर करती है। लेकिन कुछ प्लान्स की वैधता 1 महीना, 3 महीना ही होती है। ऐेसे में कुछ यूजर्स लगभग सालभर की वैधता वाले प्लान्स से रीचार्ज करवाना पसंद करते हैं ताकि बार-बार रीचार्ज की टेंशन न लेनी पड़े। इसके अलावा कुछ यूजर्स 365 दिनों की वैधता वाले प्लान्स को डेटा बेनिफिट के लिए भी लेते हैं ताकि इंटरनेट कनेक्शन लम्बे समय तक चलता रहा।
दूसरा फायदा ये कि इनमें शॉर्ट टर्म प्लान्स की तुलना में ज्यादा डेटा मिलता है। यह डेटा या तो डेली बेसिस पर दिया जाता है या फिर बंडल पैक में मिल जाता है। अब चूंकि
5G नेटवर्क भी तेजी से भारत में कई हिस्सों में उपलब्ध होता जा रहा है इसलिए यूजर्स चाहते हैं कि वे 5G इंटरनेट वाला प्लान लें। और अगर हम आपसे कहें कि हम आपको
Airtel Unlimited 5G प्लान बताने जा रहे हैं तो कैसा हो! जी हां, Airtel अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटिड 5G प्लान पेश करती है जो कि पूरे 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके बेनिफिट्स जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
Airtel अपने ग्राहकों के लिए
Unlimited 5G Plan पेश करती है जिसे आप
Airtel Thanks App या फिर
Airtel Official Website से एक्टिवेट करवा सकते हैं। इस
एयरटेल प्लान में पूरे 365 दिनों की वैधता मिलती है। इसकी कीमत 2999 रुपये है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। 2जीबी की डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है। इसके साथ आपको एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती जिसमें लोकल और एसटीडी की अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है। इसके अलावा रोज़ 100SMS भी मिलते हैं।
एयरटेल के 2999 रुपये के प्लान के साथ आपके कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलते हैं जिनमें Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिसमें आप अनलिमिटेड म्यूजिक का मजा ले सकतें हैं और फ्री म्यूजिक डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके साथ ही प्लान में Apollo 24|7 Circle सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसकी वैधता 3 महीने की है। इन सब बेनिफिट्स के अलावा आप इस प्लान के तहत Free Hellotunes भी पाते हैं जिसमें किसी भी गाने को हैलो ट्यून के तौर पर सेट किया जा सकता है और इसे चाहे जितनी बार बदल भी सकते हैं।
फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक (Rs 100 cashback on FASTag) भी इस प्लान का एक और फायदा है। इस तरह से यह प्लान
लॉन्ग टर्म वैलिडिटी पैक चाहने वाले यूजर्स के लिए ढेर सारे फायदे लेकर आता है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।