Airtel के 3,999 प्लान के साथ आपको एडिशनल बेनिफिट मिलते हैं
Bharti Airtel अपने ग्राहकों को अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई तरह के रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाती है।
Photo Credit: iStock/Naturecreator
Bharti Airtel अपने ग्राहकों को अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई तरह के रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाती है। आज हम आपको कंपनी के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार रीचार्ज के बाद 1 साल तक बल्ले-बल्ले कर देता है। Airtel का एक ऐसा प्लान भी है जिसको रिचार्ज करवाने के बाद आपको एक साल तक दोबारा रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में आपको एक साल तक डेटा और कॉलिंग तो मिलती ही है, लेकिन उसके साथ और भी कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं।
Airtel 365 Days Best Prepaid Plan
Airtel के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान्स में एक खास प्लान आता है। यह 3,999 रुपये में एक्टिवेट किया जा सकता है। प्लान में यूजर को 1 साल की वैधता दी जा रही है। प्लान के तहत आपको 2.5GB डेटा डेली बेसिस पर मिलता है। 2.5 जीबी की डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 kbps हो जाती है। इसके साथ आपको एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती जिसमें लोकल और एसटीडी की अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है। इसके अलावा रोज़ 100 फ्री SMS भी मिलते हैं।
Airtel के 3,999 प्लान के साथ आपको एडिशनल बेनिफिट मिलते हैं जिनमें एक साल के लिए JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री है। इतना ही नहीं, इसके साथ यूजर को Unlimited 5G डेटा, Free Hellotunes का सब्सक्रिप्शन 30 दिनों के लिए दिया जाता है। बेनिफिट्स यहीं पर खत्म नहीं होते। कंपनी इसके साथ AI एक्सेस भी दे रही है।
इस प्लान में यूजर को Perplexity Pro AI का एक्सेस भी मिलता है। यानी AI से आप अपना मनचाहा काम जैसे फोटो, वीडियो, प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट समरी आदि करवा सकते हैं। यह 1 साल तक फ्री रहेगा। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए अधिक फायदेमंद है जो एक बार में ही रीचार्ज की टेंशन से मुक्ति चाहते हैं और साथ ही एडिशनल बेनिफिट्स जैसे Free OTT भी पाना चाहते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी