Airtel ने अपने 5G नेटवर्क को लखनऊ में भी शुरू कर दिया है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने 5G नेटवर्क को इससे पहले दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में भी शुरू किया था। भारती एयरटेल ने बीते बुधवार को एक स्टेटमेंट में कहा कि इन शहरों में सर्विस को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का रोल आउट पूरा कर रही है।
Bharti Airtel देश में अपनी 5G सर्विस का विस्तार तेजी से कर रही है और शहरों की लिस्ट में नए नामों की घोषणा लगातार हो रही है।
5G नेटवर्क रोलआउट की लिस्ट में लेटेस्ट शहर लखनऊ है, जहां कंपनी ने सफलतापूर्वक अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है। हालांकि, फिलहाल सर्विस लखनऊ के गोमतीनगर, हजरतगंज, अलीगंज, एशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, जानकीपुरम, आलमबाग और विकास नगर सहित कुछ चुनिंदा स्थानों पर उपलब्ध है।
अन्य स्थानों पर सर्विस को आने वाले समय में रोलआउट किया जाएगा।
भारती एयरटेल (उत्तर प्रदेश) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सोवन मुखर्जी ने एक बयान में बताया कि एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं ग्राहकों को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाई जाएंगी। फिलहाल 5G सक्षम डिवाइस पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।
उन्होंने आगे बताया कि एयरटेल के ग्राहक 4G की स्पीड से 20-30 गुना अधिक स्पीड वाले इस फास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
एयरटेल दावा करता है कि उसने 2021 में
5G टेस्टिंग शुरू की और देश में कमर्शियली
5G लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेटर बना। 5G स्मार्टफोन वाले ग्राहक अपने मौजूदा डेटा प्लान पर हाई-स्पीड एयरटेल 5G प्लस का लाभ ले सकते हैं। ऑपरेटर के अनुसार, जब तक कि रोल आउट बड़े स्तर पर न हो जाए तब तक सिम को बदलने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि मौजूदा एयरटेल 4G सिम 5G एनेबल है।