भारत में ACT Fibernet ने अपने ग्राहकों के लिए नया हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान लॉन्च किया है। ACT GIGA Promo के तौर पर आया यह प्लान बेंगलुरु में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है और यह हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ओटीटी ऐप्स का एक्सेस और काफी कुछ प्रदान करता है। आपको बता दें कि ACT फाइबरनेट पहली कंपनी थी जिसने भारत में गीगा प्लान लॉन्च किया था। यहां हम आपको ACT Giga Promo प्लान के फायदों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ACT Giga Promo प्लान: ACT Giga Promo 2,999 रुपये वाला प्लान बेंगलुरु में उपलब्ध है। इस प्लान में 6 महीने के लिए 1000 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है। इस प्लान में हर महीने 3300GB हाई स्पीड डाटा दिया जाता है और लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 5Mbps रह जाएगी।
अन्य फायदों की बात की जाए तो इस
प्लान में Netflix बेसिक, Zee5, SonyLiv, Aha, Epic On और Hungama जैसी कई ओटीटी ऐप्स का एक्सेस प्रदान किया जाता है। इसके अलावा यह प्लान एक महीने का ट्रायल बेनफिट्स प्रदान कर रहा है।
ACT Giga प्लान सिर्फ एक महीने के लिए समान लाभ प्रदान करता है। इसलिए अगर कोई ACT Giga प्लान खरीदने की प्लान कर रहा है तो नए लॉन्च किए गए ट्रायल बेस पर इसका इस्तेमाल कर सकता है। आपको बता दें कि कंपनी पहले से ही एक 5,999 रुपये में ACT Giga प्लान पेश करती है, जिसमें 1Gbps की स्पीड प्रदान की जाती है।
बेंगलुरु में ACT Fibernet प्लान कुछ इस प्रकार हैं: ACT गीगा और ACT गीगा प्रोमो प्लान के अलावा इंटरनेट प्रोवइडर कंपनी बेंगलुरु में 8 अन्य प्लान, एसीटी स्विफ्ट, एसीटी बेसिक, एसीटी रैपिड प्लस, एसीटी ब्लेज, एसीटी स्टॉर्म, एसीटी स्टॉर्म स्ट्रीमिंग, एसीटी लाइटनिंग और एसीटी इंक्रिडिबल प्लान प्रदान कर रही है।
एसीटी स्विफ्ट प्लान की कीमत 710 रुपये है। एसीटी रैपिड प्लस प्लान की कीमत 985 रुपये है, जिसमें 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 जीबी डाटा मिलता है। एसीटी स्टॉर्म प्लान 1,185 रुपये में 300 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3.3 टीबी डाटा दिया जाता है। एसीटी लाइटनिंग प्लान 1,425 रुपये में 400 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3.3TB डाटा प्रदान करता है।