Xiaomi Pad 7 को नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था। टैबलेट में Snapdragon 7+ Gen 3 SoC मिलता है। इसमें 11.2-इंच साइज का डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले पैनल 3.2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है, जो इसे मीडिया कंटेंट देखने के लिए आदर्श बनाता है। बैटरी और चार्जिंग आउटपुट में भी पिछली जनरेशन के टैबलेट, Xiaomi Pad 6 की तुलना में सुधार किए गए हैं। Xiaomi ने Pad 6 को पिछले साल लॉन्च किया था। यहां हम आपको इन दोनों टैबलेट में तुलना करके दिखा रहे हैं, जिससे आपके लिए यह पता लगाना आसान हो जाए कि Xiaomi Pad 7 और Pad 6 में कितना अंतर हैं।
Display, Software
Xiaomi Pad 6 को Android 13-बेस्ड MIUI 14 के साथ पेश किया गया था, जबकि लेटेस्ट Pad 7 चीन में Android 15-बेस्ड नई HyperOS 2 स्किन के साथ शिप होते हैं। Pad 6 को आने वाले समय में लेटेस्ट UI अपडेट मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले की बात करें, तो Pad 7 में 11.2-इंच का 3.2K (2,136x3,200 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन मिलती है, जिसमें 345ppi पिक्सल डेंसिटी, Dolby Vision सपोर्ट, 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 800 nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल और लो ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिलता है।
वहीं, Xiaomi Pad 6 में भी 11-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है, लेकिन यह 2.8K (1,800x2,880 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है, जो लेटेस्ट टैबलेट के समान ही 144Hz तक रिफ्रेश रेट, लेकिन 550 nits का पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है।
Performance
Xiaomi Pad 7 में नया Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट मिलता है, जबकि पिछले साल Pad 6 को Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया गया था। दोनों में 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन नहीं है। नए टैबलेट में 12GB तक रैम, जबकि Pad 6 में 8GB तक रैम मिलती है। Pad 7 नई UFS 4.0 स्टोरेज टाइप से लैस आता है।
Battery
Pad 7 में 8,850mAh बैटरी मिलती है, जो Pad 6 में मौजूद 8,840mAh से मामूली रूप से ज्यादा है। वहीं, चार्जिंग आउटपुट में बड़ा अंतर है। Pad 6 में 33W चार्जिंग मिलती है, जबकि Pad 7 को 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
Camera
Pad 7 और Pad 6, दोनों में एक समान 13MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। हालांकि, Pad 7 में 4K 30 fps रिकॉर्डिंग ऑप्शन भी मिलता है, जबकि Pad 6 में FHD तक रिकॉर्डिंग ऑप्शन शामिल है।
Pricing
Xiaomi ने अभी Pad 7 को केवल चीन में लॉन्च किया है, लेकिन कंपनी इसे जल्द ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है। चीन में इसके बेस 8GB + 128GB वेरिएंट को CNY 1,999 (करीब 23,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट को क्रमश: CNY 2,299 (करीब 27,700 रुपये) और CNY 2,599 (लगभग 30,600 रुपये) में पेश किया गया था।
Xiaomi Pad 6 को पिछले साल जून में भारत में 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत उस समय क्रमश: 26,999 रुपये और 28,999 रुपये रखी गई थी।