Samsung Galaxy Tab S6 को लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 में 10.5 इंच का WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और जान फूंकने के लिए 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बेहतर एस पेन से लैस है और इसमें बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव के लिए चार स्पीकर दिए गए हैं। बॉक्स के आकार वाले इस टैबलेट में घुमावदार किनारें हैं और डिस्प्ले के चारों ओर बॉर्डर है। टैबलेट के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
Samsung Galaxy Tab S6 की कीमत
यूएस में
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर (लगभग 44,800 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 729 डॉलर (लगभग 50,300 रुपये) है। यूएस मार्केट में टैबलेट की बिक्री 6 सितंबर से शुरू होगी। इसका एलटीई वेरिएंट भी हैं जिसे बाद में लॉन्च किया जाएगा।
टैबलेट के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं- माउंटेन ग्रे, क्लाउड ब्लू और रोज़ ब्लश। चुनिंदा मार्केट में मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की अगर बात करें तो 3 महीने का Spotify Premium और चार महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
Samsung Galaxy Tab S6 specifications
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 में 10.5 इंच का WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें 64 बिट वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज है। लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इसमें किस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
अब बात कैमरा सेटअप की। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं- एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
टैबलेट में जान फूंकने के लिए 7,040 एमएएच की बड़ी दी गई है। एस पेन में 0.35 एमएएच की बैचरी है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, ऐसा कहा जा रहा है कि केवल 10 मिनट चार्ज होने पर यह 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है। सिक्योरिटी के लिए टैबलेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 की लंबाई-चौड़ाई 244.5x159.5x5.7 मिलीमीटर और वज़न 420 ग्राम है।