Redmi Pad Pro Global Luanch : शाओमी के “रेडमी पैड प्रो” को पिछले महीने चीन में पेश किया गया था। तब कहा गया कि ग्लोबल मार्केट्स में यह टैबलेट “POCO Pad” के रूप में दस्तक
(POCO Pad Launch date) दे सकता है। हालांकि चीनी ब्रैंड ने हमेशा की तरह सरप्राइज दिया है और पोको के टैबलेट की लॉन्चिंग से पहले
(Redmi Pad Pro Price) को यूरोपियन मार्केट में पेश कर दिया है। इस टैब में क्वॉलकॉम के “स्नैपड्रैगन 7एस जेन2” प्रोसेसर की ताकत है। ईयू और यूके की शाओमी वेबसाइट्स में Redmi Pad Pro बुक करके खरीदा जा सकता है।
Redmi Pad Pro Price
Redmi Pad Pro के प्राइस यूरोपियन मार्केट में 299.90 यूरो (लगभग 27,153 रुपये) से शुरू होते हैं। यह 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के दाम हैं। 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 349.90 यूरो (लगभग 31,681 रुपये) का है।
यूके में यह टैब 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 269.00 पाउंड (लगभग 28,513 रुपये) का है। 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 349.90 पाउंड (लगभग 37,086 रुपये) का है। Redmi Pad Pro को ग्रेफाइट ग्रे, मिंट ग्रीन और ओसियन ब्लू कलर्स में लिया जा सकता है।
Redmi Pad Pro Specifications
Redmi Pad Pro में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले है। उसका रेजॉलूशन 2560 x 1600 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो का अनुपात 83.6% है। यह 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है, जिसे 30Hz तक कम किया जा सकता है। Redmi Pad Pro के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। यह डीसी डिमिंग, डॉल्बी विजन के साथ 600 निट्स की पीक ब्राइटनैस ऑफर करता है।
Redmi Pad Pro Processsor
जैसाकि हमने बताया रेडमी के टैब में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर की ताकत है। अधिकतम रैम क्षमता 8 जीबी और इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है। स्टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हैं। रेडमी पैड प्रो में 10 हजार एमएएच की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 33 वॉट का चार्जर मिलता है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर हाइपर ओएस की लेयर है।
इस टैब के फ्रंट और बैक में 8 एमपी का कैमरा लगा है। यह टैबलेट Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5mm ऑडियो जैक की खूबियों के साथ आता है। 571 ग्राम वाले इस टैब में सेल्युलर कनेक्टिविटी है या नहीं, स्पष्ट नहीं है।