चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) का सब ब्रैंड रेडमी (Redmi) एक नए
टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम Redmi Pad 2 बताया जाता है। इस टैब के प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी गीकबेंच पर सामने आई है। बीते दिनों इस टैब को FCC वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे टैब के कई स्पेसिफिकेशंस का पता चला था। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी बीते दिनों इस टैब के बारे में जानकारी शेयर की थी।
Redmi Pad 2 को मॉडल नंबर 23073RPBFC के साथ गीकबेंच पर
स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ पैक किया जा सकता है। इसके मॉडल नंबर को गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 415 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 1411 पॉइंट मिले हैं।
बीते दिनों टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो (Weibo) पोस्ट के जरिए Redmi Pad 2 के कुछ
स्पेसिफिकेशंस बताए थे। उनका दावा है कि नया टैबलेट LCD डिस्प्ले के साथ आएगा जोकि 10 इंच से बड़ा होगा। डिस्प्ले में 2K रेजॉलूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। टिप्सटर ने यह भी अनुमान लगाया था कि Redmi Pad 2 में Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर और 8000mAh की बैटरी दी जाएगी। अब गीकबेंच की लिस्टिंग से प्रोसेसर की जानकारी कन्फर्म हुई है।
टिप्सटर ने रेडमी टैबलेट की कैमरा डिटेल्स को लीक किया था। उनके मुताबिक Redmi Pad 2 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलेगा जिस पर MIUI 14 की लेयर होगी।
Redmi Pad 2 पिछले साल आए Redmi Pad के सक्सेसर के रूप में आ सकता है। Redmi Pad में 10.61 इंच की का डिस्प्ले है। डिस्प्ले रेजॉलूशन 2000x1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6 जीबी रैम का सपोर्ट है।