रियलमी ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन
Realme C53 लॉन्च किया। साथ ही कंपनी ने नए एंड्रॉयड टैबलेट को भी पेश किया। इसका नाम है- Realme Pad 2। नए रियलमी टैब में 11.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले, दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग की खूबियां हैं। कंपनी ने दाम भी आकर्षक रखे हैं। यह क्वॉड स्पीकर सेटअप के साथ आता है और 8 जीबी तक रैम से लैस है। Realme Pad 2 की क्या है कीमत, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।
Realme Pad 2 के भारत में दाम और उपलब्धता
भारत में Realme Pad 2 की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये है। इसे 8GB + 256GB मॉडल के साथ भी लाया गया है, जिसके दाम 22,999 रुपये हैं। आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर रियलमी पैड 2 को 1,500 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। Realme Pad 2 को 1 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। सेल फ्लिपकार्ट और
रियलमी स्टोर पर होगी। 26 जुलाई से इस टैब को प्री-बुक किया जा सकेगा।
Realme Pad 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Realme Pad 2 को इमैजिनेशन ग्रे और इंस्पिरेशन ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें 11.52 इंच का 2K एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलशून 2000x1200 पिक्सल है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट, 450 निट्स की पीक ब्राइटनैस, ब्लू लाइट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Realme Pad 2 में मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। यह 6 और 8 जीबी रैम ऑप्शन में आता है। 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। Realme Pad 2 चलता है एंड्रॉयड 13 ओएस पर, जिसमें Realme UI 4.0 की लेयर है। इसमें 8-8 एमपी के फ्रंट और रियर कैमरा दिए गए हैं।
Realme Pad 2 में 8360mAh की बैटरी है। यह 33W की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह एलटीई, WiFi 5, Bluetooth 5.3 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है।