रियलमी (
Realme) एक नए टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह टैब BIS यानी भारतीय मानक ब्यूरो पर स्पॉट किया जा चुका है। अब इस टैब को फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन यानी FCC से भी सर्टिफिकेशन मिल गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रियलमी का नया टैब, रियलमी पैड 2 (Realme Pad 2) हो सकता है। यह पिछले टैब के मुकाबले कई अपग्रेड्स और नए फीचर के साथ आ सकता है। Realme Pad 2 के फीचर्स के बारे में अबतक क्या जानकारी सामने आई है? आइए जानते हैं।
माईस्मार्टप्राइस ने एक
रिपोर्ट में बताया है कि FCC लिस्टिंग में
Realme Pad 2 का मॉडल नंबर RMP2205 है। इसी मॉडल को बीते दिनों BIS लिस्टिंग पर भी देखा गया था। इस टैब के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन यह 8,360mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इतनी बड़ी बैटरी के लिए जाहिर तौर पर चार्जिंग स्पीड भी ज्यादा होगी। रिपोर्ट कहती है कि अपकमिंग रियलमी पैड 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके मुकाबले, पहले आए रियलमी पैड में 7,100mAh की बैटरी दी गई थी, जो 18वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती थी।
रिपोर्ट यह भी कहती है कि Realme Pad 2 में बैक साइड पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा। पैड के चारों ओर राउंडेड कॉर्नर्स होंगे। इसके डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे लॉन्च नजदीक आएगा, Realme Pad 2 की खूबियों का खुलासा होता जाएगा।
बात करें Realme Pad की, तो उसे भारत में पिछले साल 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस टैबलेट में 10.4 इंच का WUXGA+ (1,200x2,000 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। यह MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है साथ में 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज मिलता है।