Lenovo Legion Tab कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया लेटेस्ट टैबलेट है। कंपनी ने इसे एंड्रॉयड गेमिंग टैबलेट कहा है। यानी मोबाइल फोन पर गेम खेलने, और एक कंप्यूटर पर गेम खेलने के एक्सपीरियंस का जो अंतर है, उसे यह काफी हद तक कम कर देगा। यह सिंगल कलर में आता है। 8.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले इसमें दिया गया है। टैबलेट में 6500mAh से ज्यादा कैपिसिटी वाली बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Lenovo Legion Tab price, availability
Lenovo Legion Tab को कंपनी ने सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट में पेश किया है जिसकी
कीमत 599 यूरो (लगभग 54,000 रुपये) बताई गई है। यह Storm Grey कलर में आता है। इसे यूरोप, अफ्रीका, मिडल ईस्ट में खरीदा जा सकता है। जल्द ही अन्य मार्केट्स में भी यह उपलब्ध होगा।
Lenovo Legion Tab specifications, features
Lenovo Legion Tab में 8.8 इंच का QHD+ (3,200 x 1,800 pixels) रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें Lenovo PureSight गेमिंग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है जो विजुअल्स को और ज्यादा आकर्षक बनाती है। टैबलेट में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC है जिसके साथ 12 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को एक्सटर्नल कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Android 13 आधारित UI पर चलता है।
Lenovo Legion Tab में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। फ्रंट में यह 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। डिवाइस में 6,550mAh बैटरी है जिसके साथ में 45 वाट क्विक चार्जर है। इसमें तीन तरह के कूलिंग मोड दिए गए हैं- Beast मोड, Balanced मोड, Energy Saving मोड। टैबलेट में कंपनी ने USB Type-C, Bluetooth 5.3, और Wi-Fi 6E की कनेक्टिविटी दी है। इसमें DisplayPort 1.4 एक अन्य पोर्ट भी मिलता है जो डिवाइस के साथ अन्य डिस्प्ले डिवाइस जोड़ने के काम आता है। टैबलेट का वजन 350 ग्राम और मोटाई 76mm है।