• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • Google Pixel Tablet Launched: 11 इंच स्क्रीन, 8MP कैमरा, Tensor G2 चिप के साथ Pixel Tablet लॉन्च, जानें कीमत

Google Pixel Tablet Launched: 11 इंच स्क्रीन, 8MP कैमरा, Tensor G2 चिप के साथ Pixel Tablet लॉन्च, जानें कीमत

Google Pixel Tablet Launched: रियर डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें सिरेमिक फिनिश वाला रियर पैनल मिलता है।

Google Pixel Tablet Launched: 11 इंच स्क्रीन, 8MP कैमरा, Tensor G2 चिप के साथ Pixel Tablet लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Google

Google Pixel Tablet Launched: Google ने अपना पहला टैबलेट Pixel Tablet लॉन्च कर दिया है।

ख़ास बातें
  • इस टैबलेट में Google का खुद का Tensor G2 चिपसेट मिलता है।
  • टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन में करवाया जाएगा उपलब्ध।
  • कंपनी ने इसमें टच सपोर्ट और स्टाइलस सपोर्ट भी दिया है।
विज्ञापन
Google Pixel Tablet Launched: Google ने अपने साल 2023 के Google I/O इवेंट में Pixel 7a के साथ अपना पहला टैबलेट Pixel Tablet भी लॉन्च (Google Pixel Tablet Specifications) किया है। साथ ही सर्च इंजन दिग्गज ने अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस Pixel Fold भी घोषित किया। Pixel Tablet के साथ कंपनी ने आखिरकार Apple और Samsung के दबदबे वाली टैबलेट मार्केट (Google Pixel Tablet Features) में एंट्री ले ली है। इस टैबलेट में (Google Pixel Tablet Battery) Google का खुद का Tensor G2 चिपसेट शामिल (Google Pixel Tablet Price In India) है, जो कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को भी पावर देता है
 

Google Pixel Tablet price, availability

Google Pixel Tablet को 499 डॉलर (करीब 40 हजार रुपये) में लॉन्च किया गया है, जिसमें 128GB स्टरोज वेरिएंट मिलेगा। टैबलेट को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि Pixel Tablet जापान, अमेरिका, कनाडा यूके, जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन, डेनमार्क, नॉर्वे, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और सेल 20 जून से शुरू होगी। भारत में उपलब्धता को लेकर कोई स्पष्टता नहीं दी गई है।
 

Google Pixel Tablet specifications

Google Pixel Tablet के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 11 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। टैबलेट में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कंपनी ने इसमें टच सपोर्ट और स्टाइलस सपोर्ट भी दिया है। जिसके कारण इसे इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाता है। डिस्प्ले के चारों ओर इसमें मोटे बेजल मिलते हैं जिससे टैब को पकड़ना आसान बनाने की कोशिश की गई है। फ्रंट की ओर इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में Tensor G2 SoC देखने को मिलता है। 

Google Pixel Tablet के रियर डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें सिरेमिक फिनिश वाला रियर पैनल मिलता है। यहां पर भी कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, लेकिन LED फ्लैश मौजूद नहीं है। डिवाइस Android 13 के साथ आने की बात कही गई है। इसकी बैटरी कैपिसिटी देखें तो टैबलेट में 27Wh बैटरी मिलती है। इसके लिए कहा गया है कि यह 12 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकती है। 

Google Pixel Tablet के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट मिलता है। टैब में Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी है। इसमें साउंड आउटपुट के लिए चार स्पीकर मिलते हैं। साथ ही इसमें 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं। डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। Google ने यहां एक खास फीचर दिया है। जिसकी मदद से यह टैबलेट Amazon Echo Show की तरह इस्तेमाल में लिया जा सकता है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले10.95 इंच
प्रोसेसरGoogle Tensor G2, Titan M2 security coprocessor
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन2560x1600 पिक्सल
रैम8 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 13
स्टोरेज128 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  3. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
  4. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  5. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  6. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  7. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  8. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  9. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  10. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »