Realme जल्द ही एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसमें कम दाम में धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह नया डिवाइस FCC लिस्टिंग में नजर आया है। यहां पर इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा होता है। फोन में 5000mAh से ज्यादा की बैटरी दी गई है। यह 4G डिवाइस होगा जिसमें NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट बताया गया है। आइए जानते हैं इसके डिटेल।
Realme का अपकमिंग बजट फोन ऑनलाइन सर्टीफिकेशन में नजर आया है। फोन FCC लिस्टिंग में देखा गया है। इसका मॉडल नम्बर यहां पर RMX5020 मेंशन (
via) किया गया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है। लेकिन स्पेसिफिकेशंस देखकर पता चलता है कि यह अफॉर्डेबल प्राइस में लॉन्च होगा।
रियलमी के इस नए फोन में 5180mAh की बैटरी बताई गई है। इसमें 15 4G बैंड सपोर्टेड होंगे। लेकिन इनमें से 9 को ही इस्तेमाल के लिए एक्टिवेट किया गया है। फोन में इसके अलावा, डुअल बैंड WiFi और NFC का सपोर्ट भी होगा। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलेगी। इसमें SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर होगा। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 ओएस के साथ आ सकता है।
फोन की लीक हुई लाइव इमेज देखकर कहा जा सकता है कि इसमें चमकदार बैक पैनल होगा। रियर में फोन में डुअल कैमरा सेटअप आएगा। फीचर्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन ऐसे यूजर्स को टारगेट करेगा जो फीचर्स के साथ-साथ लुक भी बेहतर चाहते हैं।
इसके अलावा अन्य लिस्टिंग में भी कुछ स्पेसिफिकेशंस पता चलते हैं। NBD लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.67 इंच डिस्प्ले होगा। फोन में 6 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस देखने को मिल सकता है। फोन के डाइमेंशन 165.69 x 76.22 x 7.99 mm बताए गए हैं। मोटाई में कम होने के चलते यह स्लिम प्रोफाइल डिवाइस होगा। हालांकि मार्केट में कुछ बजट फोन ऐसे भी मौजूद हैं जो 5G के साथ आते हैं। Realme 14x इनमें से एक है जो मार्केट में Rs 15000 के सेग्मेंट में खरीदा जा सकता है।