Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भारत को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसके लिए फेसबुक की पैरंट कंपनी 'मेटा' (Meta) ने माफी मांग ली है। आईटी और कम्युनिकेशन मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। निशिकांत दुबे ने मंगलवार को कहा था कि संसद की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी स्थाई समिति ने इस मामले में मेटा को तलब करेगी।
निशिकांत दुबे ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय संसद व सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद हासिल है। मेटा (मेटा इंडिया) के अधिकारी ने आखिर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है। यह जीत भारत के आम नागरिकों की है। नरेंद्र मोदी को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर दुनिया के सामने देश के सबसे मजबूत नेतृत्व से परिचय करवाया है। अब इस मुद्दे पर हमारे समिति का दायित्व खत्म होता है। अन्य विषयों पर हम इन सोशल प्लेटफॉर्म को भविष्य में बुलाएंगे।
क्या है पूरा मामला
हाल ही में फेसबुक के फाउंडर और मेटा के सीईओ जुकरबर्ग ने 'जो रोगन पॉडकास्ट' में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने भारत के चुनावों पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी। मेटा के सीईओ ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों में चुनाव हुए और कई सरकार हारी हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। उन्होंने कहा था कि ये हार दिखाती है कि महामारी के बाद लोगों का भरोसा कम हुआ है।
जाहिर है कि भारत की लेकर जुकरबर्ग की ये टिप्पणी गलत है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने भारत में 2024 लोकसभा चुनाव चुनाव जीता और लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। जुकरबर्ग की टिप्पणी से भारत में काफी विवाद हुआ था और सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मेटा इंडिया के अधिकारी को तलब किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।