डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) ने कुछ नए फीचर्स को अपने इंटरफेस में जोड़ा है। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स पहले से ज्यादा बेहतर ढंग से अपने पार्टनर की खोज कर पाएंगे। साथ ही ये नए फीचर्स जोड़े जाने के बाद ऐप पर मौजूद प्रोफाइल्स पहले से ज्यादा भरोसेमंद हो जाने की बात कही गई है। ऐप में यूजर्स को अब अपने लिए प्रोनाउन सिलेक्ट करने के भी ज्यादा ऑप्शंस दिए जाएंगे। ऐप की ओर से कहा गया है कि इस अपडेट के बाद प्लेटफॉर्म पर सही रिलेशनशिप ढूंढना पहले कहीं ज्यादा सहूलियतपूर्ण और आसान होगा।
ऑनलाइन डेटिंग पिछले कई सालों से चलन में है और ऑनलाइन पार्टनर मैच ढूंढने वालों की संख्या में हर साल
इजाफा हो रहा है। इसी के चलते पॉपुलर
डेटिंग ऐप टिंडर ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को जोड़ा है। IANS की
रिपोर्ट के अनुसार,
Tinder के यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल पर दिखा सकते हैं कि वह किस तरह के रिलेशनशिप की खोज में हैं। यह फीचर टिंडर के पेरेंट Match Group के ही एक अन्य ऐप Hinge से लिया गया है।
नए अपडेट में ये भी कहा गया है कि मेंबर अब प्रोफाइल्स पर अपना प्रोनाउन भी दिखा सकते हैं। साथ ही, ये भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि वह किस तरह का रिलेशनशिप ढूंढ रहे हैं। मसलन मोनोगैमी (एक बार विवाह), एथिकल नॉन मोनोगैमी, ओपन रिलेशनशिप, पॉलीमॉरी (बहुविवाह) या फिर 'ओपन टू एक्स्प्लोर' आदि। वहीं, टिंडर ने इस बदलाव के बारे में कहा है कि Gen Z के यूजर्स में से 41% नॉन मोनोगैमस यानि कि बहुविवाह रिलेशनशिप या फिर ओपन रिलेशनशिप ढूंढ रहे हैं।
आगे बात करें तो टिंडर पर अब यूजर्स को अपना प्रोनाउन चुनने के लिए ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। ऐप ने 15 ऑप्शंस उपलब्ध करवाने की बात कही है जो कि उनकी सेक्सुअल ओरिएंटेशन और लिंग पर आधारित होंगे। ये फीचर्स जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इससे पहले पिछले साल टिंडर ने 'रिलेशन गोल्स' नामक एक फीचर ऐप में जोड़ा था जिससे यूजर अपने रिलेशनशिप के मकसद के बारे में संकेत दे सकता है।