ट्रेंडिंग न्यूज़

Online Fraud: Instagram की दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने गंवाए 7.35 लाख रुपये

सविता नाम की यह महिला इस साल सितंबर में इंस्टाग्राम पर Ignatius Enwenye नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आई थीं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 28 नवंबर 2022 20:40 IST
ख़ास बातें
  • महिला इंस्टाग्राम पर Ignatius Enwenye नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई
  • इस फ्रॉड व्यक्ति ने महिला को गिफ्ट भिजवाने का दावा किया
  • कस्टम से गिफ्ट क्लियर कराने के लिए की गई पैसों की मांग

फ्रॉड ने महिला को 30 हजार अमेरिकी डॉलर का गिफ्ट भिजवाने का झूठा दावा किया था

ऑनलाइन स्कैम कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैकर्स, स्कैर्स और फ्रॉड्स से खुद को बचाना है। लेटेस्ट घटना भारत के एक शहर से सामने आई है, जहां कथित तौर पर महिला ने फ्रॉड के झांसे में आकर लाखों रुपये गवां दिए। माहिला को उसके इंस्टाग्राम में बने एक दोस्त ने कस्टम से एक 'गिफ्ट' को पास कराने के लिए कहा, जिसके चक्कर ने इस महिला ने अपने पति के साथ शेयरिंग बैंक अकाउंट से पैसे खर्च कर दिए।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सविता नाम की यह महिला इस साल सितंबर में इंस्टाग्राम पर Ignatius Enwenye नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आई थीं। इस व्यक्ति ने सविता को बताया कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में एक बिजनेस चलाता है। महिला ने कथित तौर पर इस व्यक्ति से चैट करनी शुरू की, जिसके बाद इस व्यक्ति ने महिला को बोला कि वह उसके लिए एक गिफ्ट भेज रहा है।

पुलिस के अनुसार, चेंबूर में रहने वाली सविता ने फोटो-शेयरिंग ऐप पर चैट करना शुरू किया, जिसके बाद 25 सितंबर को फ्रॉड व्यक्ति ने महिला को सूचित किया कि वह एक गिफ्ट भेज रहा है, लेकिन सविता ने गिफ्ट लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद, 27 सितंबर को, सविता को एक महिला का फोन आया, जिसने दिल्ली में कस्टम डिपार्टमेंट (सीमा शुल्क विभाग) से कॉल करने का दावा किया और उसे सूचित किया कि उसके नाम से हवाई अड्डे पर एक गिफ्ट आया है।

सविता को इस गिफ्ट की कीमत भी बताई गई। रिपोर्ट कहती है कि इस गिफ्ट की कीमत 30,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 24.50 लाख रुपये) है। सविता ने सोचा कि गिफ्ट Ignatius द्वारा भेजा गया है, जिसके बाद उन्होंने Ignatius के साथ वापस चैट पर इस बारे में बात की। फ्रॉड व्यक्ति ने कहा कि उसने आर्थिक रूप से सविता की मदद के लिए राशि भेजी थी।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने फोन करने वाले से संपर्क किया, जिसने गिफ्ट क्लियर करवाने के लिए महिला को 25,000 रुपये का भुगतान करने को कहा। इसके बाद सविता ने GooglePay का इस्तेमाल करने वाली अपनी सहेली से संपर्क किया और उससे राशि का भुगतान करने के लिए कहा। इसके बाद फोन करने वाले ने इस 'गैर-मौजूद' गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए क्लियरिंग चार्ज, टैक्स आदि के बहाने और पैसे की मांग करना शुरू कर दिया। इस तरह महिला ने अपने पति का बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली कर दिया।
Advertisement

रिपोर्ट आगे बताती है कि सीमा शुल्क विभाग की ओर से कॉल करने वाली महिला ने जब कॉल का जवाब देना बंद कर दिया तो सविता को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उसने अपने पति से मामले पर चर्चा की और फिर उन्होंने गुरुवार को चूनाभट्टी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है और अज्ञात धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

महिला का पति कथित तौर पर BEST ड्राइवर है और उसके इस अकाउंट में 6 लाख रुपये लोन के थे, जिसे उसने अपने पैतृक स्थान पर घर बनाने के लिए लिया था।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Fraud, fraud cases, Fraud Cases in Bank
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto G56 के रेंडर्स फिर हुए लीक, 3 रंगों का खुलासा, मिलेगी 8GB रैम, 5200mAh बैटरी!
  2. Vi 5G Network Delhi: वोडाफोन-आइडिया यूजर्स हो जाओ खुश! दिल्ली में 5G सर्विस शुरू, Rs 299 में अनलिमिटिड डेटा
  3. Alcatel V3 Ultra की भारत में कीमत होगी Rs 30,000 से कम, V3 Pro और V3 Classic भी होंगे लॉन्च!
  4. Lava Shark 5G की कीमत होगी 10 हजार से कम, भारत में होगा 23 मई को लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. अब स्मार्टफोन खुद चलकर आएगा आपके घर! बेशक न खरीदों पर देख पाओगे और चला पाओगे
  2. क्रिप्टो मार्केट में प्रॉफिट, बिटकॉइन का प्राइस 1,03,700 डॉलर से ज्यादा
  3. Moto G56 के रेंडर्स फिर हुए लीक, 3 रंगों का खुलासा, मिलेगी 8GB रैम, 5200mAh बैटरी!
  4. Lava Shark 5G की कीमत होगी 10 हजार से कम, भारत में होगा 23 मई को लॉन्च
  5. Xiaomi Civi 5 Pro में मिलेगा 50MP Leica मेन कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग, मई के अंत में होगा लॉन्च!
  6. OnePlus 13s के कलर ऑप्शन का खुलासा, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  7. Amazfit BIP 6 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 1.97 इंच AMOLED स्क्रीन, 14 दिन बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  8. Oppo ने 20000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग वाले नए पावर बैंक किए लॉन्च, जानें कीमत
  9. Realme Buds Air 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च तारीख का खुलासा, 48 घंटे चलेगी बैटरी!
  10. Oukitel WP300: 16000mAh बैटरी वाले इस फोन में फिट हो जाते हैं ईयरबड्स और टॉर्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.