Delhi Air Pollution: आनंद महिंद्रा ने बताया प्रदूषण खत्म करने का उपाय, शेयर किया वीडियो

आनंद महिंद्रा ने X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक वीडियो शामिल है। इसमें उन्होंने पुनर्योजी कृषि (Regenerative Agriculture) के बारे में बताया है और इसे उपयोग में लाने का अनुरोध किया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 8 नवंबर 2023 22:20 IST
ख़ास बातें
  • आनंद महिंद्रा ने X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक वीडियो शामिल है
  • उन्होंने पुनर्योजी कृषि (Regenerative Agriculture) के बारे में बताया है
  • यह सिस्टम वायु के साथ-साथ जल और मिट्टी की क्वालिटी बढ़ाने में आता है काम
Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा जहरीली हो चुकी है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिन गुजरने के साथ बढ़ता जा रहा है। राजधानी के कई इलाकों में AQI 750 के पार पहुंच चुका है। तुलना के लिए बता दें कि सांस लेने लायक स्वच्छ हवा का AQI लेवल 50 से नीचे बताया जाता है। दिल्ली सरकार ने बुधवार को प्रदूषण को लेकर एक बैठक की, जिसमें कई नए फैसलों की घोषणा की गई। सरकार का कहना है कि इस बढ़ते प्रदूषण का एक मुख्य कारण पड़ोसी राज्यों में पराली का जलना है। ऐसा हर साल होता है, जब हरियाणा और पंजाब में किसान बड़ी मात्रा में पराली को जलाते हैं और इसका धुंआ दिल्ली में जमा होता है। बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महिंद्रा ग्रुप के चेयमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इस टॉपिक को लोगों के सामने रखा और बताया कि कैसे एक आसान समाधान से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है।

आनंद महिंद्रा ने X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक वीडियो शामिल है। इसमें उन्होंने पुनर्योजी कृषि (Regenerative Agriculture) के बारे में बताया है और इसे उपयोग में लाने का अनुरोध किया है, ताकि दिल्ली में प्रदूषण से निपटा जा सके। पुनर्योजी कृषि एक ऐसी कृषि प्रणाली है जो रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग को कम करने, खेतों की जुताई में कमी और कवर की गई फसलों का उपयोग करने जैसे तरीकों के जरिए पानी और हवा की क्वालिटी में सुधार पर केंद्रित है।

आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट में लिखा, “दिल्ली के प्रदूषण को ठीक करने के लिए, पुनर्योजी कृषि को एक मौका दिया जाना चाहिए। यह पराली जलाने का एक लाभकारी विकल्प प्रदान करता है और साथ ही मिट्टी की उत्पादकता भी बढ़ाता है।"
 

उन्होंने इसमें Naandi फाउंडेशन को भी टैग किया और बताया कि वे भी मदद के लिए तैयार हैं।

इस पोस्ट में एक 2 मिनट का वीडिया भी शेयर किया गया है, जिसमें इस सिस्टम को दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि रीजनरेटिव एग्रीकल्चर कैसा काम करता है।
Advertisement

इधर दिल्ली सरकार भी प्रदूषण कम करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। आए दिन नए नियम बनाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 13  से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला (Delhi Odd-Even Formula) लागू करने का फैसला लिया है और साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, दिल्ली ने अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड ऐप-बेस्ड कैब, यानी Ola और Uber की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है।

वहीं, स्कूलों को भी कुछ हफ्तों तक बंद रखने की बात कही गई है। प्राइवेट कंपनियों से उनके कर्मचारियों को घर से काम करने देने की इजाजत देने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा, बताया गया है कि गुरुवार तक स्मॉग टावर को फुल कैपेसिटी में चलाया जाएगा। ओपन बर्निंग को रोकने के लिए 611 टीमें भी बनाई गई हैं।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy F06 5G vs Tecno Spark Go 5G vs iQOO Z10 Lite 5G: 10 हजार में कौन सा बेहतर
  2. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. 95 हजार और 200MP कैमरे वाला Vivo फोन फ्री में जीतने का मौका, साथ में 5 लाख रुपये का इनाम अलग से
  2. Samsung Galaxy F06 5G vs Tecno Spark Go 5G vs iQOO Z10 Lite 5G: 10 हजार में कौन सा बेहतर
  3. Samsung के 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले फोल्डेबल फोन पर बंपर डिस्काउंट
  4. Ola Electric के Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेशन, कंपनी का बढ़ेगा प्रॉफिट
  5. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 200 मेगापिक्सल हो सकता है रियर कैमरा 
  6. Apple की iPhone 17 सीरीज के कलर्स हुए लीक, अगले महीने लॉन्च
  7. Vivo के Y500 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, अगले महीने होगा लॉन्च
  8. Samsung Galaxy M07 4G जल्द लॉन्च होगा भारत में, कीमत Rs 9,000 से कम? स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
  9. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  10. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.