Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा जहरीली हो चुकी है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिन गुजरने के साथ बढ़ता जा रहा है। राजधानी के कई इलाकों में AQI 750 के पार पहुंच चुका है। तुलना के लिए बता दें कि सांस लेने लायक स्वच्छ हवा का AQI लेवल 50 से नीचे बताया जाता है। दिल्ली सरकार ने बुधवार को प्रदूषण को लेकर एक बैठक की, जिसमें कई नए फैसलों की घोषणा की गई। सरकार का कहना है कि इस बढ़ते प्रदूषण का एक मुख्य कारण पड़ोसी राज्यों में पराली का जलना है। ऐसा हर साल होता है, जब हरियाणा और पंजाब में किसान बड़ी मात्रा में पराली को जलाते हैं और इसका धुंआ दिल्ली में जमा होता है। बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महिंद्रा ग्रुप के चेयमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इस टॉपिक को लोगों के सामने रखा और बताया कि कैसे एक आसान समाधान से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है।
आनंद महिंद्रा ने X पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक वीडियो शामिल है। इसमें उन्होंने पुनर्योजी कृषि (Regenerative Agriculture) के बारे में बताया है और इसे उपयोग में लाने का अनुरोध किया है, ताकि दिल्ली में प्रदूषण से निपटा जा सके। पुनर्योजी कृषि एक ऐसी कृषि प्रणाली है जो रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग को कम करने, खेतों की जुताई में कमी और कवर की गई फसलों का उपयोग करने जैसे तरीकों के जरिए पानी और हवा की क्वालिटी में सुधार पर केंद्रित है।
आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट में लिखा, “दिल्ली के प्रदूषण को ठीक करने के लिए, पुनर्योजी कृषि को एक मौका दिया जाना चाहिए। यह पराली जलाने का एक लाभकारी विकल्प प्रदान करता है और साथ ही मिट्टी की उत्पादकता भी बढ़ाता है।"
उन्होंने इसमें Naandi फाउंडेशन को भी टैग किया और बताया कि वे भी मदद के लिए तैयार हैं।
इस पोस्ट में एक 2 मिनट का वीडिया भी शेयर किया गया है, जिसमें इस सिस्टम को दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि रीजनरेटिव एग्रीकल्चर कैसा काम करता है।
इधर दिल्ली सरकार भी प्रदूषण कम करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। आए दिन नए नियम बनाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला (Delhi Odd-Even Formula) लागू करने का फैसला लिया है और साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, दिल्ली ने अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड ऐप-बेस्ड कैब, यानी Ola और Uber की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है।
वहीं, स्कूलों को भी कुछ हफ्तों तक बंद रखने की बात कही गई है। प्राइवेट कंपनियों से उनके कर्मचारियों को घर से काम करने देने की इजाजत देने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा, बताया गया है कि गुरुवार तक स्मॉग टावर को फुल कैपेसिटी में चलाया जाएगा। ओपन बर्निंग को रोकने के लिए 611 टीमें भी बनाई गई हैं।