Vast Space की ओर से यह स्पेस स्टेशन तैयार किया जा रहा है जो दुनिया का पहला निजी अंतरिक्ष स्टेशन होगा।
दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेस स्टेशन जल्द ही हकीकत बनने वाला है।
दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेस स्टेशन जल्द ही हकीकत बनने वाला है। वास्ट स्पेस (Vast Space) की ओर से यह स्पेस स्टेशन तैयार किया जा रहा है जो दुनिया का पहला निजी अंतरिक्ष स्टेशन होगा। स्पेस स्टेशन का नाम Haven-1 है और यह 2026 में दुनिया के लिए खोल दिया जाएगा। यह एक सिंगल मॉड्यूल आवास होगा जिसे SpaceX Falcon 9 के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा।
स्पेस स्टेशन 10 दिन के छोटे क्रू मिशनों के लिए तैयार किया गया है। प्रत्येक मिशन में 4 क्रू मेंबर्स रहेंगे। अंतिम वेल्डिंग का काम पूरा होने के बाद कंपनी इसमें जीवन रक्षक उपकरण और एक विशाल गुंबदनुमा खिड़की लगाएगी। स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष एजेंसी NASA सपोर्ट कर रही है। नासा की देखरेख में Haven-1 के परीक्षण किए जा रहे हैं जो इसे सुरक्षित बनाएंगे। नए कमर्शियल स्पेसफ्लाइट की दिशा में यह बहुत अहम कदम बनने वाला है।
Vastspace.com पर दी गई जानकारी के अनुसार, Haven-1, अंतरिक्ष स्टेशन के मानकों के हिसाब से छोटा है। बेलनाकार मॉड्यूल लगभग 45 घन मीटर का आंतरिक स्पेस प्रदान करता है, जो लगभग एक टूर बस के आकार का है। इसमें चार छोटे क्रू क्वार्टर और वैज्ञानिक उपकरणों के लिए लॉकर मौजूद है। साथ ही खाना खाने और प्रयोगों के लिए एक कॉमन एरिया भी शामिल है।
Haven-1 के लिए चार अंतरिक्ष यात्री एक बार में लगभग दस दिनों के लिए उड़ान भरेंगे। जिसके लिए स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से उड़ान भरी जाएगी। इसका लाइफ सपोर्ट "ओपन-लूप" डिज़ाइन में शटल युग की सिद्ध तकनीक पर आधारित है। वास्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हेवन-1 का मुख्य खोल पूरी तरह से वेल्ड हो चुका है और पेंट भी किया जा चुका है। तकनीशियन वर्तमान में इसका स्टेशन हैच और 1.1 मीटर की गुंबददार खिड़की स्थापित कर रहे हैं।
इसके बाद 14-टन भारी मॉड्यूल को इंटीग्रेट किया जाएगा। 2026 की शुरुआत में इसे नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में वाइब्रेशन और थर्मल-वैक्यूम परीक्षणों से गुजरना होगा। SpaceX ने Haven-1 को कक्षा में प्रक्षेपित करने के लिए फाल्कन 9 के साथ अनुबंध किया है। प्रक्षेपण 2026 के वसंत में होने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी