एक अमेरिकी प्राइवेट कंपनी ने चांद पर अपना स्पेसक्राफ्ट सफलतापूर्वक उतार दिया है। यह अपने आप में एक बड़ा कारनामा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह केवल दूसरी बार हुआ है जब किसी प्राइवेट स्पेस मिशन के तहत चांद पर स्पेसक्राफ्ट को लैंड किया गया है। Firefly Aerospace ने यह सफलता हासिल की है। कंपनी ने ब्लू घोस्ट मिशन 1 (Blue Ghost Mission 1) के तहत इस अंतरिक्ष यान को चांद की सतह पर उतारा है।
Firefly Aerospace का ब्लू घोस्ट मिशन 1, अमेरिकी पूर्वी समयानुसार सुबह 3:34 बजे (0834 GMT) के बाद,
चंद्रमा के उत्तरपूर्वी निकटवर्ती भाग में मैरे क्रिसियम में ज्वालामुखी संरचना, मॉन्स लैट्रेइल (Mons Latreille) के पास उतरा। जैसे ही स्पेसक्राफ्ट चांद पर लैंड हुआ, टेक्सास के ऑस्टिन में मिशन नियंत्रण कक्ष में एक इंजीनियर ने कहा, "आप सभी ने लैंडिंग कर ली है, हम चंद्रमा पर हैं।" यह सुनते ही टीम की खुशी का ठिकाना न रहा और वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।
जल्द ही इस मिशन से पहली इमेज आने की संभावना है। सीईओ जेसन किम ने बाद में कंफर्म किया कि स्पेसक्राफ्ट स्टेबल है और बिल्कुल सीधा है। यह पिछली लैंडिंग के उलट था क्योंकि पिछले साल फरवरी में पहली प्राइवेट बग़ल में गिर गई थी। नासा के Science Mission निदेशालय की एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर Nicky Fox ने इस पर खुशी जताई।
इस मिशन का निकनेम घोस्ट राइडर्स इन द स्काई (Ghost Riders in the Sky) है। यह नासा इंडस्ट्री पार्टनर्शिप का एक हिस्सा है जो Artemis मिशन को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। यह कॉस्ट कटिंग में अहम भूमिका निभाएगा। Artemis मिशन के तहत नासा फिर से चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की तैयारी कर रही है। गोल्डन लैंडर को 15 जनवरी को लॉन्च किया गया था। यह SpaceX Falcon 9 रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया गया था। इसने अपनी यात्रा के दौरान धरती और चांद की अद्भुत तस्वीरें कैमरा में कैद की हैं। Blue Ghost अपने साथ 10 उपकरण लेकर गया हुआ है। यह केवल दूसरी बार हुआ है जब किसी प्राइवेट स्पेस मिशन के तहत चांद पर स्पेसक्राफ्ट को लैंड किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।