डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (DSCOVR) उपग्रह पर लगे नासा (NASA) के एक कैमरे ने अंतरिक्ष से 16 लाख किलोमीटर की दूरी से पृथ्वी की एक रोचक तस्वीर खीची है। DSCOVR उपग्रह ने 6 जुलाई को यह नई तस्वीर ली थी। इस उपग्रह पर पोलिक्रोमैटिक इमेजिंग कैमरा (EPIC) लगा हुआ है।
EPIC ने अलग-अलग वेभलेंथ (wavelength) में इंफ्रारेड से लेकर अल्ट्रावाइलेट लाइट में पृथ्वी की 10 अलग-अलग तस्वीरें खीची हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "नासा की यह नई चमचमाती तस्वीर मिली, जिससे हमें यह याद रखने में मदद मिलती है कि हमें पृथ्वी को बचाना है।"
इन तस्वीरों में पृथ्वी पर रेगिस्तान, नदियां और बादल सभी कुछ साफ नजर आ रहे हैं।
NASA के प्रशासक चार्ली बोल्डन ने एक बयान में कहा, "DSCOVR से ली गई हमारी ग्रह की इन तस्वीरों से अंतरिक्ष से पृथ्वी के अवलोकन का लाभ मिलता है।"
NASA इन तस्वीरों का इस्तेमाल पृथ्वी के वायुमंडल में ओजोन (Ozone) की परतों को मापने में करेगा। इससे पृथ्वी पर धूल और ज्वालामुखी राख का वितरण दिखाने के लिए नक्शों के निर्माण में भी मदद मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: