एस्टरॉयड, धूमकेतु की टक्कर से ऐसा हो जाएगा धरती का हाल ...

स्टडी के अनुसार, संभावना है कि छोटे बर्फीले धूमकेतु भी अन्य ग्रहों तक पानी और ऑक्सीजन पहुंचा सकते हैं।

विज्ञापन
Written by गैजेट्स 360 स्टाफ, Edited by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 3 मई 2025 21:10 IST
ख़ास बातें
  • धूमकेतु भी अन्य ग्रहों तक पानी और ऑक्सीजन पहुंचा सकते हैं।
  • ये किसी ग्रह के वायुमंडल के रसायन विज्ञान को भी बदल सकते हैं।
  • एस्टरॉयड की टक्कर से लाखों धूल के कण वायुमंडल में प्रवेश कर सकते हैं।

एस्टरॉयड, धूमकेतुओं के टकराने से पृथ्वी के वायुमंडल पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।

एस्टरॉयड, कॉमेट (धूमकेतु) के बारे में आपने अक्सर सुना होगा। ये खगोलीय पिंड हैं जो धरती के लिए बड़े खतरे के रूप में हमेशा से ही मौजूद हैं। हालांकि ऐसी बहुत कम घटनाएं अभी तक सामने आई हैं जिसमें किसी एस्टरॉयड या अन्य खगोलीय पिंड ने पृथ्वी को तबाह करने तक प्रभावित किया हो। लेकिन हां, ऐसा कई रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि अंतरिक्ष से मलबे के टुकड़े धरती पर गिरे और उन्होंने अपना असर जरूर दिखाया, चाहे कोई भारी नुकसान भले ही न किया हो। लेकिन क्या हो अगर कोई भारी भरकम एस्टरॉयड, या तूफानी रफ्तार से आता धूमकेतु धरती से टकरा जाए? वैज्ञानिकों ने इनकी टक्कर से होने वाले प्रभाव को एक रिसर्च मॉडल से समझने की कोशिश की है। 

धूमकेतु के ग्रह से टकराने का प्रभाव
हाल ही में हुईं कुछ स्टडीज से पता चला है कि धूमकेतुओं के टकराने से पृथ्वी के वायुमंडल पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। ये ग्रहों के वातावरण को प्रभावित कर सकते हैं, विशेष रूप से वे ग्रह जो एम-ड्वार्फ तारों की परिक्रमा करते हैं। इन नतीजों ने न केवल ग्रहों के निर्माण की समझ को बढ़ाया है, बल्कि सुदूर रहने योग्य दुनिया की पहचान करने की उम्मीद भी जगाई है।

स्टडी इसलिए इतनी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह संभावना जताती है कि छोटे बर्फीले धूमकेतु भी अन्य ग्रहों तक पानी और ऑक्सीजन पहुंचा सकते हैं। अगर ऐसा है तो अवश्य ही धरती, या हमारे सौरमंडल के बाहर किसी अन्य खगोलीय पिंड पर जीवन मौजूद हो सकता है। डॉ. फेलिक्स सेन्सबरी मार्टिनेज के नेतृत्व में एक टीम द्वारा सितंबर 2024 में एक शोध शुरू किया गया। शोध में टाइडली लॉक्ड प्लेनेट पर बर्फीले धूमकेतुओं के प्रभाव को स्टडी किया गया। टाइडली लॉक्ड प्लेनेट ऐसे ग्रह होते हैं जिनका अपने तारे के लिए परिक्रमा और धुरी पर घूर्णण का समय एक जैसा होता है, जिसकी वजह से ये ग्रह हमेशा तारे की एक तरफ मुंह किए घूमते रहते हैं। 

शोधकर्ताओं ने 2.5 किलोमीटर लंबे बर्फीले धूमकेतु का सिम्युलेशन किया जो एक तरह के वायुमंडल सिम्युलेशन में पृथ्वी से टकराता है। नतीजे मिले कि इस तरह के प्रभाव से ये वायुमंडल के रसायन विज्ञान को भी बदल सकते हैं। हाइड्रोजन या ऑक्सीजन युक्त अणुओं के साथ जल वाष्प में वृद्धि हो सकती है, लेकिन ओजोन स्तर में लगभग 10% की कमी आ सकती है। Astrophysical Journal के अनुसार, वर्तमान अंतरिक्ष टेलीस्कोप की मदद से ऐसे परिवर्तनों को देखा जा सकता है।
Advertisement

एस्टरॉयड के पृथ्वी से टकराने का प्रभाव
वैज्ञानिकों ने यह भी पता लगाया कि अगर ऐसे ही कोई एस्टरॉयड धरती से टकरा जाए तो क्या हो। IBS सेंटर फॉर क्लाइमेट फिजिक्स के शोधकर्ताओं ने 6 फरवरी 2025 को पृथ्वी पर बेन्नू प्रकार के एस्टरॉयड के प्रभावों का सिम्युलेशन किया। प्रयोग से पता चला कि इस तरह के प्रभाव से लाखों धूल के कण वायुमंडल में प्रवेश कर सकते हैं। इससे वैश्विक तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है और ओजोन स्तर में 32% की कमी आ सकती है। ऐसे बदलावों से खाद्य सुरक्षा के साथ ग्लोबल ईकोसिस्टम पर भी असर पड़ सकता है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत के PC मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 49 लाख यूनिट्स की बिक्री
  2. Honor Magic 8 Pro Launched: इसमें हैं 7100mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 16GB तक रैम जैसी खूबियां, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ai+ Laptab: यह टैबलेट नहीं, लैपटॉप भी है! Ai+ ने पेश किया कमाल का डिवाइस
  2. Black Friday Scam: 2,000 से ज्यादा 'फर्जी' वेबसाइट पकड़ी गईं, कहीं आपका बैंक अकाउंट न हो जाए खाली!
  3. Vivo S50 सीरीज में मिलेगा एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम 
  4. Honor Magic 8 Pro Launched: इसमें हैं 7100mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 16GB तक रैम जैसी खूबियां, जानें कीमत
  5. Redmi 15C 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, डुअल रियर कैमरा यूनिट
  6. Sony ने 200 मेगापिक्सल LYTIA 901 सेंसर किया पेश, AI प्रोसेसिंग, 4x इन सेंसर जूम जैसे फीचर्स
  7. 200W तक साउंड और ARC सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए JUST CORSECA के साउंडबार, जानें कीमत
  8. 'श्री हनुमान चालीसा' का नया रिकॉर्ड! YouTube पर 500 करोड़ व्यूज पाने वाला पहला भारतीय वीडियो
  9. X यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर, प्रीमियम की कीमत घटकर हुई 89 रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ
  10. 9000mAh बैटरी के साथ OnePlus Ace 6 सीरीज का नया फोन लीक! धांसू फीचर्स से होगा लैस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.