Nasa ने अंतरिक्ष से लीं 5 हैरतंगेज फोटो, हिमालय, बहामास, रियाद और ये भी… देखें

यूजर्स इन तस्‍वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। अबतक 5.81 लाख लाइक्‍स नासा की तस्‍वीरों को मिले हैं।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 29 फरवरी 2024 15:00 IST
ख़ास बातें
  • Nasa ने अंतरिक्ष से लीं 5 फोटोज
  • इनमें हिमालय की खूबसूरत रेंज नजर आती है
  • ब्रिटिश कोलंबियां के पहाड़ भी दिखाई दिए

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन धरती से 400 किलोमीटर ऊपर लो-अर्थ ऑर्बिट यानी पृथ्‍वी की निचली कक्षा में मौजूद है।

Photo Credit: Nasa

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) हमारी पृथ्‍वी को अलग-अलग नजरिए से दिखाती रहती है। नासा की तस्‍वीरें स्‍पेस लवर्स के बीच खूब पसंद की जाती हैं। इन तस्‍वीरों को तमाम सैटेलाइट्स और इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) की मदद से कैप्‍चर किया जाता है। हाल में नासा ने 5 तस्‍वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्‍ट किया है। इनमें हिमालय से लेकर बहामास, बोस्‍टन शहर, सऊदी अरब की राजधानी और ब्रि‍टिश कोलंबिया के बर्फीले पहाड़ों को देखा जा सकता है। यूजर्स इन तस्‍वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। अबतक 5.81 लाख लाइक्‍स नासा की तस्‍वीरों को मिले हैं।  
 

क्‍या है इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS)

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन धरती से 400 किलोमीटर ऊपर लो-अर्थ ऑर्बिट यानी पृथ्‍वी की निचली कक्षा में मौजूद है। इसमें अमेरिका, रूस और उनके सहयोगी देशों के एस्‍ट्रोनॉट्स की एक टीम हमेशा तैनात रहती है और अंतरिक्ष से जुड़े प्रयोगों को पूरा करती है। इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस दौरान यह 24 घंटों में 16 बार पृथ्वी का चक्‍कर लगाता है। आईएसएस का कक्षीय पथ (orbital path) हमारी पृथ्‍वी की 90 फीसदी से ज्‍यादा आबादी कवर करता है। 
 

कहां की तस्‍वीर ली गई ISS से 

ISS जिस भी देश के ऊपर से गुजरता है, वहां की तस्‍वीरें लेता है। नासा ने 5 तस्‍वीरें शेयर की हैं। पहली तस्‍वीर में हिमालय के विहंगम नजारे को देखा जा सकता है। यह दुनिया की दो बड़ी ताकतों भारत और चीन के सीमा को भी दर्शाता है। हिमालय की रेंज में नेपाल और भूटान जैसे देश भी स्थित हैं। चीन वाले हिस्‍से में मानसरोवर झील मौजूद है। तस्‍वीर में बर्फीली हिमालयी रेंज को देखा जा सकता है। 
 

दूसरी तस्‍वीर में बहामास के साफ पानी को देखा जा सकता है, जिसमें बादल भी नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्‍वीर बोस्‍टन शहर में रात की शानदार नजारे को दर्शाती है। चौथी तस्‍वीर में सऊदी अरब के सबसे बड़े शहर और वहां राजधानी रियाद को देखा जा सकता है। वहीं, पांचवीं तस्‍वीर में ब्रि‍टिश कोलंबियां के बर्फ से ढके पहाड़ और अन्‍य इलाके नजर आ रहे हैं। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
  2. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
  3. एलन मस्क की कंपनी में जॉब! xAI में इंजीनियर्स की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
  4. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
  5. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  6. Philips ला रही भारत में स्मार्टफोन, टैबलेट! Philips Pad Air के डिटेल्स लीक
  7. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
  8. Mobile गर्म होने पर अपनाएं ये 5 स्टेप्स
  9. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
  10. Honor 500 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.55 इंच डिस्प्ले
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.