करवाचौथ पर आज अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगी 2 महिलाएं, ऐसे देखें LIVE

ISS spacewalk : दोनों यात्री मेंटनेंस के काम के लिए ISS से बाहर निकलेंगी।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 1 नवंबर 2023 15:31 IST
ख़ास बातें
  • पूरी तरह से महिलाओं पर निर्भर होगी स्‍पेसवॉक
  • आईएसएस पर मेंटनेंस के काम के लिए निकलेंगी बाहर
  • 7 घंटे तक अंतरिक्ष में रहेंगी

अंतरिक्ष यात्री- ‘जैस्मीन मोघबेली’ और ‘लोरल ओ हारा’ आज आईएसएस पर स्‍पेसवॉक करेंगी।

Photo Credit: Nasa

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में स्‍पेसवॉक का मौका हर किसी अंतरिक्ष यात्री को नहीं मिलता। ऐसी घटनाएं और दुर्लभ हो जाती हैं, जब स्‍पेसवॉक पूरी तरह से महिलाओं द्वारा की जाए। यह संयोग ही है कि करवाचौथ के मौके पर आज आईएसएस पर यह होने जा रहा है। भारतीय समय के अनुसार, आज शाम 5.35 बजे से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) की 2 महिला अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगी। दोनों यात्री मेंटनेंस के काम के लिए ISS से बाहर निकलेंगी। खास यह है कि इस साल आईएसएस पर 12 स्‍पेसवॉक की जा चुकी हैं, लेकिन आईएसएस के इतिहास में सिर्फ 3 स्‍पेसवॉक ऐसी हुई हैं, जिन्‍हें महिला अंतरिक्ष यात्रियों ने पूरा किया। 

नासा के ब्‍लॉग में बताया गया है कि अंतरिक्ष यात्री- ‘जैस्मीन मोघबेली' और ‘लोरल ओ हारा' आज आईएसएस पर स्‍पेसवॉक करेंगी। इसकी शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम 5:35 बजे से होगी। यह एक मेंटनेंस वर्क होगा, जिसमें रेडियो कम्‍युनिकेशन गियर का मेंटनेंस और हार्डवेयर की अदला-बदली शामिल है। 

अनुमान है कि यह स्‍पेसवॉक 7 घंटों तक चलेगी। जैस्मीन मोघबेली और लोरल ओ हारा, स्‍पेस स्‍टेशन पर गए एक्‍सपीडिशन 70 का हिस्‍सा है। यह टीम बीते 27 सितंबर को आईएसएस पर पहुंची थी। इस स्‍पेसवॉक को ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है। नासा टीवी और नासा यूट्यूब चैनल पर इसे देखा जा सकेगा। नासा के ऐप भी इसे लाइव दिखाया जाएगा। 

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में तैनात है। यह कई देशों का जॉइंट प्रोजेक्‍ट है, जिसमें अमेरिका और रूस भी शामिल हैं। आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल हमेशा तैनात रहता है और विज्ञान से जुड़े प्रयोगों व दूसरे कामों को पूरा करता है। आईएसएस पूरी पृथ्‍वी का चक्‍कर लगाता है। यह जिन देशों के ऊपर से गुजरता है, उसकी जानकारी शेयर करता है। अगले कुछ वर्षों में ISS को डीऑर्बिट कर दिया जाएगा यानी भविष्‍य में इसे हटा दिया जाएगा। इसकी टाइमलाइन 2030 तय की गई है।  
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 25 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये Pixel स्मार्टफोन, यहां गिरी कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. 25 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये Pixel स्मार्टफोन, यहां गिरी कीमत
  2. फ्रॉड के लिए eSIM का इस्तेमाल कर रहे स्कैमर्स, I4C ने दी चेतावनी
  3. BSNL ने गंवाए 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स, Reliance Jio को मिले सबसे अधिक वायरलेस कस्टमर्स
  4. NASA ने बना लिया मंगल पर घर! देखें अंदर से कैसा है ये 3D प्रिंटेड हैबिटेट
  5. Vivo T4 Pro vs Realme P4 Pro 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा है बेस्ट
  6. क्या आपका फोन हो गया है हैक? इन बातों पर दें ध्यान, ऐसे करें बचाव
  7. ट्रेन कहां पहुंची और कितनी देरी से चल रही है, लाइव स्टेटस ऐसे करें चेक
  8. दिल्ली मेट्रो का सफर होगा बिलकुल फ्री, यहां से करनी होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
  9. Apple ने iPhone 16 Pro Max का 'मजाक' उड़ाने वाले विज्ञापन पर Xiaomi को भेजा कानूनी नोटिस
  10. Tecno Pova Slim 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, बिना सिग्नल वाले एरिया में भी मिलेगी कनेक्टिविटी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.