Nasa Psyche Mission : 5 अक्‍टूबर को नासा लॉन्‍च करेगी वह मिशन, जो हर इंसान को अरबपति बना सकता है, जानें इसके बारे में

Nasa Psyche Mission : नासा का स्‍पेसक्राफ्ट फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 8 सितंबर 2023 18:24 IST
ख़ास बातें
  • नासा लॉन्‍च करने जा रही है साइकी मिशन
  • इसी नाम के एस्‍टरॉयड को करेगा स्‍टडी
  • साइकी एस्‍टरॉयड में छुपा है अनग‍िनत 'खजाना'

पता चला है कि साइकी का आकार एक आलू के जैसा है। यह बेशकीमती धातुओं को अपने में समेटे हुए है।

Photo Credit: Nasa

हमारे सौर मंडल में एक ऐसा एस्‍टरॉयड है, जिसे धरती पर ले आया जाए और सभी में बराबर बांट दिया जाए, तो हर इंसान अरबपति हो सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) की ‘नजर' उस एस्‍टरॉयड पर है। एस्‍टरॉयड का नाम है- साइकी (Psyche)। नासा ने ऐलान कर दिया है कि वह 5 अक्‍टूबर को एक मिशन लॉन्‍च करने जा रही है, जो एस्‍टरॉयड साइकी के बारे में जानकारी जुटाएगा। नासा का स्‍पेसक्राफ्ट फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा।
 

क्‍या है एस्‍टरॉयड साइकी? 

अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी के अनुसार, यह पृथ्‍वी से खोजा जाने वाला 16वां एस्‍टरॉयड था। साइकी को साल 1852 में इतालवी खगोलशास्त्री एनीबेल डी गैस्पारिस ने खोजा था। इसका नाम प्राचीन ग्रीक पौराणिक कथाओं में आत्मा की देवी के नाम पर रखा था।

इसका व्‍यास 226 किलोमीटर होने का अनुमान है। वैज्ञानिकों ने रडार की मदद से एस्‍टरॉयड साइकी को स्‍टडी किया है। पता चला है कि साइकी का आकार एक आलू के जैसा है। यह बेशकीमती धातुओं को अपने में समेटे हुए है।  
 

10 हजार क्वाड्रिलियन डॉलर है कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, एस्‍टरॉयड साइकी में 10,000 क्वाड्रिलियन डॉलर कीमत का लोहा, निकल और सोना मौजूद हो सकता है। क्वाड्रिलियन की वैल्‍यू छोटी-मोटी नहीं है। एक क्वाड्रिलियन में 15 जीरो होते हैं। यह ट्रिलियन के भी बाद आने वाला नंबर है। 
 

कहां है एस्‍टरॉयड साइकी? 

एस्‍टरॉयड साइकी अंतरिक्ष में मंगल और बृहस्पति के बीच मुख्य एस्‍टरॉयड बेल्ट में है। नासा के स्‍पेसक्राफ्ट को वहां तक पहुंचना है। नासा के अनुसार, उसका मिशन करीब 26 महीनों तक साइकी का चक्‍कर लगाएगा। वह एस्‍टरॉयड की इमेज लेगा। डेटा जुटाएगा, ताकि वैज्ञानिकों को इसके इतिहास और संरचना के बारे में अधिक समझने में मदद मिल सके।

यह नासा का दीर्घकालिक मिशन है। स्‍पेसक्राफ्ट कुल 6 साल के सफर पर न‍िकलेगा और खुद को चालू रखने के लिए सोलर इलेक्ट्रिक प्रोपल्‍शन का इस्‍तेमाल करेगा। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा Poco का 50MP कैमरा, 7550mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्मार्टफोन खो गया? UPI आईडी को तुरंत कर दें ब्लॉक, सबसे आसान तरीका
  2. Honor 500 Pro फोन 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  3. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा Poco का 50MP कैमरा, 7550mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें ऑफर
  4. Poco F8 Pro में नहीं मिलेगा चार्जर! लेकिन Bose साउंड फीचर से होगा लैस
  5. क्या है WhatsApp लव स्कैम, प्रीति से मिलने के बहाने लूटे 32 लाख रुपये
  6. 10 हजार रुपये से सस्ता मिल रहा Hisense का यह QLED Google TV, जानें पूरा ऑफर
  7. GTA 6 की रिलीज तीसरी बार टली, अब इस तारीख को आएगा गेम, X पर आई Memes की बाढ़
  8. महंगे हो गए स्मार्टफोन! Oppo, Vivo, Samsung ने 2000 रुपये तक बढ़ाईं कीमतें, जानें वजह
  9. Apple Watch पर WhatsApp कैसे करें इंस्टॉल, ये चीजें होंगी जरूरी
  10. Google Drive से स्पेस कैसे करें खाली, फॉलो करें ये तरीके
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.