अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) अपने कई मिशनों में आम लोगों को भी शामिल करती है और सफलता मिलने पर कैश अवॉर्ड देती है। एक बार फिर यही मौका दिया जा रहा है। स्पेस एजेंसी ने कुल 30 हजार डॉलर यानी करीब 24.50 लाख रुपये के कैश प्राइज का ऐलान किया है। यह कैश प्राइज जहरीले शैवालों (algae) को ढूंढने पर दिया जाएगा। नासा के अलग-अलग कैश प्राइज की घोषणा की है। क्या है यह पूरा मामला, आइए जानते हैं।
जानकारी के अनुसार,
नासा ने अंतरिक्ष से कुछ तस्वीरें ली हैं। इन तस्वीरों में हानिकारक शैवाल को स्पॉट करना है। नासा ने इसे 'टिक टिक ब्लूम' (Tick Tick Bloom) नाम दिया है। चैलेंज में भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट्स को इनलैंड वॉटर बॉडीज को स्टडी करना है, ताकि जहरीले शैवालों की पहचान की जा सके।
अप्लाई करने के लिए करें क्लिक। नासा ने इस प्रतियोगिता में अलग-अलग प्राइज रखे हैं। विजेता को 12 हजार डॉलर यानी करीब 9.80 लाख रुपये दिए जाएंगे। दूसरे और तीसरे पुरस्कार के लिए क्रमश : 9 हजार डॉलर (करीब 7.35 लाख रुपये) और 6 हजार डॉलर (करीब 4.89 लाख रुपये) दिए जाएंगे। नासा ने बताया है कि टॉप 5 विजेताओं को एक आर्टिकल सबमिट करना होगा। इसमें बताना होगा कि शैवालों की पहचान के लिए उन्होंने कौन सी मेथड इस्तेमाल की। नासा ने कहा है कि दो सर्वश्रेष्ठ राइटअप को 2 हजार डॉलर और 1 हजार डॉलर दिए जाएंगे।
17 फरवरी तक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जा सकता है। शैवाल पानी वाली जगहों में पाए जाते हैं। बहुत ज्यादा विकास होने से इनमें भी ब्लूम यानी प्रस्फुटन होता है। अगर कोई शैवाल जहरीला हो जाए तो वह खतरनाक विषाक्त पदार्थ रिलीज करता है। इनके संपर्क में आने पर इंसान और जानवर दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
अमेरिका की वॉटर बॉडीज में भी इस तरह के शैवालों की मौजूदगी है। अंतरिक्ष एजेंसी इनकी पहचान करना चाहती है, जिसके लिए उसने यह प्रतियोगिता अयोजित की है। जानकारी के अनुसार, शैवालों में पाए जाने वाले जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने से इंसान पैरालाइस तक हो सकता है। कई मामलों में मौत भी हो सकती है।