आज रात आसमान में होगी ‘तारों की बारिश’, देखना चाहते हैं यह नजारा? जानें सभी डिटेल

Leonids Meteor shower 2022 : जब पृथ्‍वी पर एकसाथ कई उल्‍कापिंडों की आवाजाही होती है, तो उसे उल्का बौछार कहा जाता है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 17 नवंबर 2022 12:40 IST
ख़ास बातें
  • हर घंटे 50 से 200 उल्‍का दिखाई दे सकते हैं
  • इस साल भी इनके तूफान में बदलने की नहीं है उम्‍मीद
  • भारत में भी इस नजारे को देखा जा सकेगा

Leonids Meteor shower 2022 : इस साल लियोनिड्स उल्का बौछार 6 नवंबर से शुरू हो गई है और यह 30 नवंबर तक एक्टिव रहेगी।

क्‍या आप आसमान में होने वाली घटनाओं में दिलचस्‍पी रखते हैं। अगर हां, तो आज रात का बेसब्री से इंतजार कीजिए। लियोनिड्स उल्का बौछार (Leonids Meteor shower) आज रात अपने पीक पर होगी। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि आज रात आसमान में ‘तारों की बारिश' होती हुई दिखाई देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर के देशों में हर घंटे लोगों को 50 से 200 उल्‍काओं को देखने का आज मौका मिलेगा। उल्काओं की बौछार किसी खगोलीय चमत्कार से कम नहीं लगी। इस दौरान आकाश में एक पॉइंट से कई उल्का आते हुए दिखाई देते हैं। जब पृथ्‍वी पर एकसाथ कई उल्‍कापिंडों की आवाजाही होती है, तो उसे उल्का बौछार कहा जाता है। 

जानकारी के अनुसार, करीब 30 साल पहले धूमकेतु टेम्पल-टटल (Tempel - Tuttle) ने अपना मलबा रिलीज किया था। इन्‍हीं से होकर आज पृथ्‍वी गुजरने वाली है। इतिहास में ऐसा हुआ है, जब ये उल्‍का बौछारें एक तरह के तूफान में बदल गईं और आसमान रोशन हो गया। साल 1999 और 2001 में हर घंटे करीब 3 हजार उल्‍काओं की बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 

उससे पहले 17 नवंबर 1966 की सुबह करीब 15 मिनट की अवधि के दौरान हजारों उल्का आसमान में देखे गए थे। लियोनिड उल्का तूफान अमूमन 33 से 34 साल के चक्र में आते हैं, जबकि साल में एक बार इनकी ‘बारिश' आसमान में दिखाई देती है।

रिपोर्टों के अनुसार, इस साल लियोनिड्स उल्का बौछार 6 नवंबर से शुरू हो गई है और यह 30 नवंबर तक एक्टिव रहेगी। आप रात के बाद और सुबह से ठीक पहले आसमान में यह नजारा देख पाएंगे। 17 - 18 नवंबर के आसपास यह नजारा सबसे बेहतरीन होगा। भारत में भी इस नजारे को देखा जा सकेगा। दिल्‍ली-मुंबई समेत तमाम बड़े शहरों में लोग लियोनिड्स उल्का बौछार को देख पाएंगे।  
 

उल्‍का बौछारों को देखने का सही समय 

उल्‍का बौछारों को देखना कोई आम टास्‍क नहीं है। इसके लिए आपको पूरी रात इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि आपकी दिलचस्‍पी ऐसी घटनाओं में है, तो फ‍िर आपको यह इंतजार अच्‍छा लगेगा। इसका सबसे बेहतर समय रात करीब 12.30 बजे के बाद सुबह 6 बजे से पहले का है। अन्य उल्काओं की तरह लियोनिड्स उल्का बौछार को देखने के लिए आपको किसी दूरबीन की जरूरत नहीं है, लेकिन शहर की चकाचौंध ऐसे नजारों को फीका कर देती है। 
 

उल्‍का बौछार देखने के लिए क्‍या करें

  • शहर की रोशनी से दूर ऐसी जगह जाएं जहां आपको गहराती हुई रात दिखे। मसलन, कोई ग्रामीण इलाका। 
  • मौसम के अनुसार कपड़े पहनें और सुनिश्चित करें कि आप सेफे हैं। 
  • अपने साथ एक कंबल या आरामदायक कुर्सी ले जाएं, क्‍योंकि उल्‍का बौछारों को देखने के लिए आपको घंटों इंतजार करना पड़ा सकता है। 
  • लोकेशन सेट होने के बाद जमीन पर लेट जाएं और आकाश को देखें। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा और iOS 26 के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें कीमत
  2. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  3. Apple की सस्ती Watch SE3 एप्पल इवेंट में लॉन्च, जानें फीचर्स
  4. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  2. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. Apple iPhone 17 Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा और iOS 26 के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें कीमत
  5. Apple की सस्ती Watch SE3 एप्पल इवेंट में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  7. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  8. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.