भारत भी कराएगा अंतरिक्ष की सैर, स्‍पेस टूरिज्‍म पर काम कर रहा ISRO

भारत मिशन गगनयान (Gaganyaan) के तहत अपनी पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान पर भी काम कर रहा है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 22 जुलाई 2022 12:34 IST
ख़ास बातें
  • स्‍पेस टूरिज्‍म एक महंगा पर्यटन है
  • हाल में Axiom Space ने तीन बिजनेसमैन को अंतरिक्ष में भेजा था
  • एक यात्री से करीब 420 करोड़ रुपये चार्ज किए थे

इसरो ने अंतरिक्ष गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों में 61 देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग और संबंधों को आगे बढ़ाया है।

स्‍पेस टूरिज्‍म एक महंगा पर्यटन है। इस साल अप्रैल में जब अमेरिकी कंपनी Axiom Space ने तीन बिजनेसमैन को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) की यात्रा कराई, तो बताया जाता है कि एक यात्री से करीब 420 करोड़ रुपये चार्ज किए गए। फ‍िलहाल इस सेक्‍टर में नासा के सहयोग से Axiom Space और स्‍पेसएक्‍स जैसी कंपनियां बाजार बनाने में जुटी हैं। भारत भी अंतरिक्ष पर्यटन की दिशा में स्‍वदेशी क्षमताओं को विकसित करने की प्रक्रिया में है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) पृथ्वी की निचली कक्षा यानी लो अर्थ ऑर्बिट में मानव अंतरिक्ष उड़ान की क्षमता के प्रदर्शन के जरिए स्‍पेस टूरिज्‍म के लिए देशी क्षमताओं को डेवलप कर रहा है। 

रिपोर्टों के अनुसार, राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में जितेंद्र सिंह ने कहा कि नेशनल स्‍पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) ने भी अंतरिक्ष पर्यटन को शामिल करने समेत इन गतिविधियों में प्राइवेट सेक्‍टर की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने की मांग की। अंतरिक्ष कूटनीति पर एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि इसरो ने अंतरिक्ष गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों में 61 देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग और संबंधों को आगे बढ़ाया है।

गौरतलब है कि ‘इन-स्पेस', अंतरिक्ष विभाग के तहत अंतरिक्ष क्षेत्र में प्राइवेट सेक्‍टर की गतिविधियों को बढ़ावा देने उन्हें अधिकृत करने के लिए एक सिंगल विंडो एजेंसी है। एक और सवाल के जवाब में जितेंद्र सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष विभाग एक व्यापक, इंटीग्रेटेड स्‍पेस पॉलिसी तैयार करने की प्रक्रिया में है, जो प्राइवेट स्‍पेस इंडस्‍ट्री की गतिविधियों को दिशा देगा। 

गौरतलब है कि भारत मिशन गगनयान (Gaganyaan) के तहत अपनी पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान पर भी काम कर रहा है। हाल में सरकार की ओर से यह बताया जा चुका है कि अगले साल तक भारत इंसानों को अंतरिक्ष में भेज देगा। एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जितेंद्र सिंह ने बताया था कि अगले साल भारतीय मूल के एक या दो लोग अंतरिक्ष में जाएंगे। अंतरिक्ष में देश के पहले ह्यूमन मिशन के पास खाने की एक बड़ी वैरायटी होगी। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की मैसूर स्थित एक लेबोरेटरी में तैयार किया जा रहा है। 

इस साल के आखिर तक दो परीक्षण किए जाने की तैयारी है। पहला परीक्षण सिर्फ टेस्टिंग होगा इसमें मानव रहित यान को भेजा जाएगा, जबकि दूसरी बार में एक महिला रोबोट (अंतरिक्ष यात्री) को भेजा जाएगा। इसका नाम व्योमित्र है। ट्रायल के रिजल्‍ट को देखते हुए भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजे जाने पर फाइनल फैसला होगा।  
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Jio vs Airtel vs VI vs BSNL: सबसे सस्ता 30 दिनों की वैधता वाला प्लान
  2. मशीन में सिर डाला और 2 सेकंड में मिल गया नया हेयरकट! क्या है इस वायरल मशीन की सच्चाई
  3. YouTube में आ रहा कमाल का फीचर! ऐप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे वीडियो, चैटिंग की भी होगी सुविधा!
  4. Lava AGNI 4 की भारत में दस्तक, Dimensity 8350 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, Vayu AI जैसे फीचर्स, जानें सबकुछ
  5. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
  2. Selfie Mobile खरीदना चाहते हैं? तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
  3. Realme GT 8 Pro भारत में 7,000mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, साथ में Dream Edition भी पेश, जानें कीमत
  4. AI ईयरबड्स लॉन्च, कॉलिंग हो या लेक्चर, सब करेंगे ट्रांसलेट! 42 घंटे की बैटरी, जानें कीमत
  5. मशीन में सिर डाला और 2 सेकंड में मिल गया नया हेयरकट! क्या है इस वायरल मशीन की सच्चाई
  6. Jio vs Airtel vs VI vs BSNL: सबसे सस्ता 30 दिनों की वैधता वाला प्लान
  7. 65 इंच स्मार्ट टीवी लाना चाहते हैं घर, इन 5 टीवी पर बेस्ट डील्स करेंगी मदद
  8. Password मजबूत कैसे बनेगा? जो नहीं होगा आसानी से लीक, यहां जानें
  9. Lava AGNI 4 की भारत में दस्तक, Dimensity 8350 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, Vayu AI जैसे फीचर्स, जानें सबकुछ
  10. Realme GT 8 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.