हम हमेशा से पढ़ते आए हैं कि पेड़-पौधों में भी जीवन होता है। पेड़ हमें ना सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि प्रदूषण को भी कम करते हैं। स्कूली बच्चों में अक्सर यह जानने की दिलचस्पी होती है कि कोई पेड़ जब काटा जाता है, तो वह रोता क्यों नहीं? या फिर पेड़ सांस कैसे लेता है? हमें क्यों नहीं दिखाई देता। अगर हम कहें कि आप पेड़ों को सांस लेते हुए देख सकते हैं, तो क्या यकीन करेंगे। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की टीम ने एक वीडियो शेयर किया है, जो पेड़ों की एक दिलचस्प खूबी को उजागर करता है।
यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की टीम ने एक स्टोमेटा (stomata) यानी रंध्र के खुलने और बंद होने को इस तरह से फिल्माया, जिसे देखकर लगता है कि कोई पेड़ सांस ले रहा है। आपको बता दें कि स्टोमेटा एक छिद्र है, जो पत्तियों की एपिडर्मिस में पाया जाता है। वीडियो को क्लोज-अप कर रिकॉर्ड किया गया, जिसे देखकर लगता है कि कोई पौधा सांस ले रहा है।
रिपोर्टों के अनुसार, यह वीडियो बताता है कि पौधे कार्बन डाइऑक्साइड के अलग-अलग स्तर के हिसाब से स्टोमेटा को खोलते और बंद करते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जानकारी भविष्य में कृषि से जुड़ी रिसर्च में मददगार साबित हो सकती है। अपनी रिसर्च के जरिए वैज्ञानिकों की टीम ने स्टोमेटा, कार्बन डाइऑक्साइड और पानी के बीच तालमेल को समझने की कोशिश की।
स्टडी को लीड करने वाले जूलियन श्रोएडर के मुताबिक, पौधों की बढ़ोतरी के लिए उनमें होने वाली परिवर्तन की प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण है। यह पौधों को पानी का इस्तेमाल करने को लेकर एक कंट्रोल देती है। भविष्य के लिए यह स्टडी इसलिए अहम है क्योंकि जलस्तर घट रहा है और तापमान में तेजी आ रही है। वैज्ञानिक अबतक यह नहीं देख पाए थे कि कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर में बदलाव होने पर पौधे किस तरह से स्टेमेटा को खोलते और बंद करते हैं। इस शोध की मदद से रिसर्चर्स को भविष्य में पर्यावरण के हिसाब से फसल उत्पादन में मदद मिलने की उम्मीद है।