आप 5G का इंतजार कर रहे हैं और एलन मस्‍क सीधे सैटेलाइट से फोन में सिग्‍नल भेजने वाले हैं! यह है तैयारी

स्‍पेसएक्‍स और टी-मोबाइल मिलकर Coverage Above and Beyond नाम के एक प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हैं। इसका मकसद टी-मोबाइल कस्‍टमर्स को हर जगह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 26 अगस्त 2022 19:11 IST
ख़ास बातें
  • स्‍पेसएक्‍स और टी-मोबाइल कर रहे प्रोजेक्‍ट पर काम
  • अगले साल हो सकती है शुरुआत
  • ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क की प्रॉब्‍लम होगी खत्‍म

मौजूदा समय में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्‍या है। खासतौर पर ग्रामीण और सुदूर इलाकों में लोगों को नेटवर्क की परेशानी से जूझना पड़ता है।

दुनिया के कई देशों में 5G मोबाइल सर्विस शुरू हो गई है। भारत में अगले महीने से 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं। वहीं, अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन, एलन मस्‍क (Elon Musk) एक कदम आगे की सोच रहे हैं। सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ उनकी कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) का स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क अगले साल से सीधे स्मार्टफोन पर सर्विस शुरू कर देगा। यानी फोन में सीधे सैटेलाइट से नेटवर्क आएगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एलन मस्क और टी-मोबाइल के प्रेसिडेंट व सीईओ माइक सीवर्ट ने दक्षिणी टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस फैसिलिटी में एक वेबकास्ट प्रोग्राम के दौरान गुरुवार रात इस योजना की घोषणा की। 

स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियां कवरेज एबव एंड बियॉन्ड (Coverage Above and Beyond) नाम के एक प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हैं। इसका मकसद टी-मोबाइल कस्‍टमर्स को हर जगह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इसके बारे में एलन मस्‍क ने कहा कि मुझे लगता है यह वास्तव में एक बड़ा गेम चेंजर है। 

मौजूदा समय में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्‍या है। खासतौर पर ग्रामीण और सुदूर इलाकों में लोगों को नेटवर्क की परेशानी से जूझना पड़ता है। सिग्‍नल नहीं मिलने से लोग बाकी दुनिया से कट जाते हैं। एलन मस्‍क इस समस्‍या को हल करते हुए स्‍टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस में एक और मील का पत्‍थर जोड़ना चाहते हैं। 

अकेले अमेरिका में लगभग 500,000 वर्ग मील (1.3 मिलियन वर्ग किलोमीटर) इलाके में किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर का नेटवर्क नहीं है। भारत में भी ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में लोगों को फोन में सिग्‍नल नहीं आने की समस्‍या से जूझना पड़ता है। कवरेज एबव एंड बियॉन्ड इसी का सॉल्‍यूशन बनने की तैयारी है। 

कवरेज एबव एंड बियॉन्ड के लिए स्टारलिंक वर्जन 2 की जरूरत होगी, जिसके अगले साल शुरू होने की उम्मीद है। ‘स्‍टारलिंक वर्जन 2' करीब 23 फीट लंबा और 1.25 टन का होगा। यह मौजूदा स्‍टारलिंक सैटेलाइट से काफी बड़ा होगा, जो 300 किलोग्राम के हैं। ‘स्‍टारलिंक वर्जन 2' को लॉन्‍च करने के लिए कंपनी को उसके नेक्‍स्‍ट जेन ट्रांसपोर्टेशन सिस्‍टम की जरूरत पड़ेगी, जिसे स्‍टारशिप कहा जाता है। इसके बावजूद स्‍पेस से पृथ्‍वी पर मोबाइल फोन्‍स में नेटवर्क भेजना बेहद मुश्किल चुनौती है।  
Advertisement

एलन मस्‍क के मुताबिक, इसके लिए बेहद एडवांस्‍ड एंटीना की जरूरत होगी। एंटीना को सेलफोन तक सिग्‍नल पहुंचाना होगा। फ‍िर वह सिग्‍नल 800 किलोमीटर की यात्रा करके स्‍पेस में पहुंचेगा, जहां वह सैटेलाइट से कनेक्‍ट होगा, जो करीब 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्‍पेस में सफर कर रहा है। मस्‍क के मुताबिक यह वास्तव में काफी कठिन तकनीकी चुनौती है। लेकिन हम काम कर रहे हैं। 

प्रोजेक्‍ट सफल होता है, तो टी-मोबाइल कस्‍टमर्स अपने मौजूदा फोन के साथ स्टारलिंक कनेक्टिविटी तक पहुंच सकेंगे। उन्‍हें अलग से कोई डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं होगी। स्‍टारलिंक के इस प्रोजेक्‍ट का मतलब यह नहीं है कि धरती पर मोबाइल टावर्स की उपयोगिता खत्‍म हो जाएगी। यह सिर्फ एक सपोर्ट है, जो मोबाइल कस्‍टमर्स को उन एरिया में फायदा पहुंचाएगा, जहां टावर के सिग्‍नल नहीं आते। 
Advertisement
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  2. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. अब Google पर यह चेक कर पाएंगे कि फोटो AI से तैयार हुआ है या नहीं, जानें कैसे करें उपयोग
  2. Google का अनोखा TV रिमोट, घर में बल्ब की रोशनी से चार्ज होगा, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी
  3. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  4. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  5. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  6. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  7. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  8. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  9. Vivo S50 Pro Mini में होगा Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले महीने लॉन्च
  10. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.