क्‍या मंगल ग्रह पर इंद्रधनुष बनते हैं, नासा के एक्‍सपर्ट ने बताया

मंगल ग्रह के बादलों में बर्फ हो सकती है, लेकिन यह भी इंद्रधनुष बनाने के लिए किसी काम की नहीं।

क्‍या मंगल ग्रह पर इंद्रधनुष बनते हैं, नासा के एक्‍सपर्ट ने बताया

Photo Credit: Nasa

मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना तलाशने के लिए नासा साल 1970 से वहां मशीनें और उपकरण भेज रहा है।

ख़ास बातें
  • मंगल पर मौजूद बूंदें पृथ्वी के बादलों में बूंदों से 10 गुना छोटी हैं
  • इन बूंदों को कम से कम 10 गुना बड़ा होना चाहिए
  • इस वजह से मंगल ग्रह पर इंद्रधनुष नहीं बनते हैं
विज्ञापन
क्या मंगल (Mars) ग्रह पर इंद्रधनुष (rainbows) हैं? इस सवाल का जवाब नासा ने अपनी 'आस्क द एक्सपर्ट' सीरीज के नए एपिसोड में दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में नासा के प्‍लेनेटरी साइंटिस्‍ट और मार्स एक्‍सपर्ट ‘मार्क लेमन' ने यह समझाने की कोशिश की है। तो इस सवाल का जवाब है- नहीं। मंगल पर इंद्रधनुष नहीं हैं। हालांकि कई और चीजें पृथ्‍वी की तरह हैं। मंगल पर इंद्रधनुष नहीं होने की वजह समझाते हुए लेमन ने बताया है कि उसके निर्माण के लिए पानी के अलावा भी और चीजें चाहिए। इंद्रधनुष तब बनते हैं, जब सूर्य की रोशनी एक गोलाकार बूंद से गुजरती है, रिफ्लेक्‍ट होती है और इंसान की आंखों की ओर आती है। ऐसा आमतौर पर बारिश के बाद होता है। 

लेमन ने कहा कि इंद्रधनुष बनने के लिए पानी की गोलाकार बूंदों की जरूरत होती है। उन्‍होंने बताया कि मंगल ग्रह पर पानी की पर्याप्त बूंदें नहीं हैं। मंगल पर मौजूद बूंदें पृथ्वी के बादलों में पाई जाने वाली बूंदों से 10 गुना छोटी हैं और इंद्रधनुष बनाने के लिए इन बूंदों को कम से कम 10 गुना बड़ा होना चाहिए। लेमोन ने कहा कि मंगल ग्रह के बादलों में बर्फ हो सकती है, लेकिन यह भी इंद्रधनुष बनाने के लिए किसी काम की नहीं।
 
तो फ‍िर अप्रैल महीने की शुरुआत में पर्सेवरेंस (Perseverance) रोवर ने मंगल ग्रह के आकाश में क्या देखा था? सोशल मीडिया पर काफी अटकलों के बाद नासा ने बताया वह एक लेंस फ्लेयर था। लेमन ने भी वीडियो में इस घटना का जिक्र किया। नासा ने यह तो स्‍पष्‍ट कर दिया है कि मंगल पर कोई इंद्रधनुष नहीं है, लेकिन यहां पृथ्वी जैसी कई घटनाएं होती हैं। यानी मंगल पर बादल हैं। तूफान और हवाएं भी हैं।

मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना तलाशने के लिए नासा साल 1970 से वहां मशीनें और उपकरण भेज रहा है। हाल ही में नासा के मार्स रोवर ने ग्रह में ऐसा कुछ देखा है, जिसे किसी ने कभी नहीं देखा। मार्स रोवर ने मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर रीजन में सतह को खरोंच दिया। इसके बाद चट्टान के नीचे से कुछ ऐसा मिला, जो निश्चित रूप से पहले कभी नहीं देखा गया था। इन इमेजेस ने मंगल ग्रह पर जीवन के संभावित अस्तित्व के रहस्यों के बारे में उत्सुकता बढ़ा दी है। रोवर अब इन नमूनों को इकट्ठा करेगा, ताकि पृथ्वी पर वैज्ञानिक आगे की खोज कर सकें।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: NASA, mars, rainbows, instaragm video, ask the expert
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung का  Galaxy Z Fold 7 हो सकता है सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन
  2. इस वर्ष के अंत तक गगनयान का ट्रायल शुरू करेगा ISRO
  3. Sony अगले सप्ताह लॉन्च कर सकती है Xperia 1 VII, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट की संभावना
  4. CBSE Class 10th-12th के लिए नया अपडेट, DigiLocker में आएगा रिजल्ट और सर्टिफिकेट, ऐसे मिलेगा PIN
  5. Jio ने SIM की होम डिलीवरी की बंद
  6. AI रोबोट ने कर दिया इंसान पर हमला, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
  7. GTA VI Trailer 2: Vice City की गलियों में फिर से बजेगा क्राइम का अलार्म, यहां देखें ट्रेलर वीडियो
  8. BSNL का 4G नेटवर्क जल्द पूरे देश में होगा लॉन्च, 5G सर्विस की भी तैयारी
  9. Oppo Pad SE के कलर ऑप्शन और स्टोरेज का हुआ लॉन्च से पहले खुलासा, जानें सबकुछ
  10. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 97,000 डॉलर से ज्यादा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »