China Moon Mission : चीन फ‍िर से पहुंचा चांद पर, 2Kg मिट्टी-पत्‍थर लेकर लौटेगा धरती पर

China Moon Mission : चांग'ई 6 मिशन ने रविवार 2 जून को चंद्रमा के विशाल दक्षिणी ध्रुव- ऐटकेन बेसिन (Aitken basin) के अपोलो क्रेटर में लैंड किया।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 3 जून 2024 14:59 IST
ख़ास बातें
  • चंद्रमा पर चीन ने उतारा नया मिशन
  • चांग'ई 6 मिशन ने चंद्रमा के सुदूर इलाके में की एंट्री
  • धरती पर सैंपल लेकर लौटेगा मिशन

चीन ने अबतक चंद्रमा पर दो ऐसी लैंडिंग पूरी कर ली हैं, जोकि उसकी फार साइड यानी दूरदराज के एरिया में हैं।

China Moon Mission : दुनिया के बड़े देश चंद्रमा पर अपना मिशन भेजने में जुटे हुए हैं। पिछले साल भारत के चंद्रयान-3 (Chandrayaan3) ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड किया था। अब चीन ने चांद के रहस्‍यमयी सुदूर इलाके में लैंड किया है, जोकि बहुत बड़ी कामयाबी है। चीन की स्‍पेस एजेंसी के हवाले से स्‍पेसडॉटकॉम ने बताया है कि चांग'ई 6 मिशन (Chang'e 6) ने रविवार 2 जून को चंद्रमा के विशाल दक्षिणी ध्रुव- ऐटकेन बेसिन (Aitken basin) के अपोलो क्रेटर में लैंड किया। 

रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने अबतक चंद्रमा पर दो ऐसी लैंडिंग पूरी कर ली हैं, जोकि उसकी फार साइड यानी दूरदराज के एरिया में हैं। साल 2019 में Chang'e 4 मिशन ने यह काम किया था और अब Chang'e 6 मिशन चांद के सुदूर इलाके में उतरा है, जोकि अंधेरे वाला क्षेत्र है। किसी भी और देश ने ऐसा अबतक नहीं किया है। 

सबकुछ योजना के अनुसार हुआ तो Chang'e 6 मिशन आनेवाले दिनों में इतिहास रचेगा। मिशन का मकसद चांद से सैंपल जुटाना और उन्‍हें पृथ्‍वी पर वापस लाना है। इससे रिसर्चर्स को मौका मिलेगा और वह पहली बार चंद्रमा के सुदूर इलाके के सैंपल को नजदीक से देख पाएंगे। 



यह एक रोबोटिक मिशन है, जिसे पूरा करने में चीनी वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत की है। मिशन को 3 मई को लॉन्च किया गया था। इसका मकसद चांद के उस हिस्‍से से सैंपल लाना है, जो पृथ्‍वी से हमेशा दूर रहता है। लिफ्टऑफ के महज चार दिनों के बाद Chang'e 6 मिशन ने चंद्रमा की कक्षा में एंट्री कर ली थी। अगले कुछ हफ्तों तक यह ऑर्बिट में घूमता रहा और तय योजना के अनुसार लैंडिंग की प्‍लानिंग की गई। बताया जा रहा है कि बिना किसी कठ‍िनाई के इसने चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की। 
Advertisement

अगले कुछ हफ्तों तक लैंडर चांद की लैंडिंग साइट को स्‍टडी करेगा और करीब 2 किलोग्राम सैंपल जुटाएगा जिसमें धूल और पत्‍थर शामिल होंगे। कुछ सैंपल्‍स सतह से लिए जाएंगे, ज‍बकि कुछ सैंपलों को 2 मीटर गहराई से जुटाया जागा। उम्‍मीद है कि जुटाए गए सैंपल 25 जून तक पृथ्‍वी पर वापस आ जाएंगे। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपकी WhatsApp चैट पढ़ रहा है Meta AI? Paytm फाउंडर ने किया चौंकाने वाला दावा
  2. Google आज लॉन्च कर रहा है Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें मार्केट में किन स्मार्टफोन से लेगा टक्कर!
  3. Vivo का T4 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony टेलीफोटो कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD Vibe 2 के स्पेसिफिकेशन्स लीक: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आएगा बजट स्मार्टफोन!
  2. Google आज लॉन्च कर रहा है Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें मार्केट में किन स्मार्टफोन से लेगा टक्कर!
  3. Xiaomi 16 Pro में मिल सकता है 6.3 इंच डिस्प्ले, 6,300mAh बैटरी
  4. Vivo का T4 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony टेलीफोटो कैमरा
  5. Google Pixel 10 Series LIVE Launch: Pixel 10 Pro Fold होगा इवेंट का मेन अट्रैक्शन! जानें क्या होगा खास
  6. Realme ने Snapdragon 7 Gen 4 और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ P4 Pro 5G किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Realme P4 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  8. Google Pixel 10, Pixel 10 Pro XL में मिल सकता है कैमरा कोच फीचर
  9. Jio के बाद Airtel ने भी बंद किया 249 रुपये वाला सस्ता प्लान, अब 299 रुपये वाला मिलेगा प्लान
  10. Google ने टीजर वीडियो में दिखाया Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.