क्‍या धरती पर वापस आ गए हैं डायनासोर? अमेरिका में मिले पैरों के निशान, जानें पूरा मामला

टेक्‍सास की डायनासोर वैली स्टेट पार्क के एक्‍सपर्ट का कहना है कि ज्‍यादातर पैरों के निशान 15 फीट लंबे और 7 टन वजनी एक्रोकैंथोसॉरस (Acrocanthosaurus) प्रजाति के डायनासोर से संबंधित हो सकते हैं।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 24 अगस्त 2022 20:37 IST
ख़ास बातें
  • टेक्‍सास में एक नदी के सूखे की स्थिति में पहुंचने के बाद दिखे निशान
  • ज्‍यादातर पैरों के निशान एक्रोकैंथोसॉरस डायनासोर के हो सकते हैं
  • 15 फीट लंबे और 7 टन वजनी थे वो डायनासोर

माना जाता है कि करीब 6.6 करोड़ साल पहले एक एस्‍टरॉयड के पृथ्‍वी से टकराने के कारण धरती से डायनासोर का खात्‍मा हो गया।

अगर कोई कहे कि धरती पर डायनासोर के पैरों के निशान आज भी मौजूद हैं, तो हैरानी तो होगी ही। पृथ्‍वी का सबसे विशाल जीव जो करोड़ों साल पहले एक एस्‍टरॉयड के हमले में खत्‍म हो चुका है, उसके पैरों के निशान भला कैसे मौजूद हो सकते हैं। क्‍या डायनासोर धरती पर वापस आ गए हैं? ऐसा नहीं है। दरअसल, अमेरिका के टेक्‍सास में एक नदी के सूखे की स्थिति में पहुंचने के बाद 11.3 करोड़ वर्ष पहले के डायनासोर के पैरों के निशान का खुलासा किया गया है। यहां की डायनासोर वैली स्टेट पार्क के एक्‍सपर्ट का कहना है कि ज्‍यादातर पैरों के निशान 15 फीट लंबे और 7 टन वजनी एक्रोकैंथोसॉरस (Acrocanthosaurus) प्रजाति के डायनासोर से संबंधित हो सकते हैं। 

इसके अलावा, कुछ पैरों के निशान साउरोपोसीडॉन (Sauroposeidon) के भी हो सकते हैं। डायनासोर की यह प्रजाति लगभग 60 फीट लंबा और वजन में 44 की थी। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, नदी के सूखने की स्थिति में पहुंचने की वजह से यह निशान उभरकर सामने आए हैं। सामान्‍य मौसम में ये पानी में डूब जाते हैं और दिखाई नहीं देते। 

पार्क ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है, जिसमें नए खोजे गए पैरों के निशान दिखाई दे रहे हैं। यह काफी गहरे धंसे हुए नजर आते हैं और साइज में काफी बड़े हैं। पार्क के एक्‍सपर्ट का कहना है कि पार्क में नदी के विभिन्न हिस्सों में खोजे गए ज्‍यादातर ट्रैक ‘एक्रोकैंथोसॉरस' के हैं। उनके मुताबिक यह एक डायनासोर था, जो करीब 15 फीट लंबा और 7 टन वजनी रहा होगा। 

ये निशान आज से पहले नहीं देखे गए थे। यहां बहने वाली पलक्सी (Paluxy) नदी के सिकुड़ने की वजह से विशेषज्ञों को डायनासोर के पैरों के निशान मिले। डायनासोर वैली स्टेट पार्क में कई तरह के डायनासोर ट्रैक हैं, जिनमें से ज्यादातर प्राचीन सैरोपोड्स और थेरोपोड से हैं, लेकिन यह पहली बार है जब ‘एक्रोकैंथोसॉरस' के पैरों के निशान देखे गए हैं। माना जाता है कि करीब 6.6 करोड़ साल पहले एक एस्‍टरॉयड के पृथ्‍वी से टकराने के कारण धरती से डायनासोर का खात्‍मा हो गया। 

पलक्‍सी नदी के सूखने की स्थिति में पहुंचने की वजह से बहुत ज्‍यादा ट्रैक्‍स दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका का टेक्‍सास राज्‍य भीषण सूखे की चपेट में है, इस वजह से यहां की प्रमुख नदियों का जलस्‍तर काफी नीचे चला गया है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका फोन बताएगा कि कपड़े या जूते आप पर कैसे लग रहे हैं, Google के इस टूल से फिटिंग रूम आएगा घर
  2. पंजाब में हुआ अनोखा चैलेंज: बिना मोबाइल बैठना था 31 घंटे, 55 लोगों ने लिया हिस्सा, केवल...
#ताज़ा ख़बरें
  1. आपका फोन बताएगा कि कपड़े या जूते आप पर कैसे लग रहे हैं, Google के इस टूल से फिटिंग रूम आएगा घर
  2. फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स 14 प्रतिशत बढ़ी, Samsung का पहला रैंक
  3. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
  4. आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, ऐसे करें चेक, ऑनलाइन हो जाएगा सारा काम
  5. iPhone 17 सीरीज में सस्ता मॉडल ला रही Apple, डिस्प्ले फीचर्स लीक!
  6. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
  7. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme P4x लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. बीच से मुड़ती है फोन की स्क्रीन! Nubia Fold, Flip3 हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, जानें कीमत
  9. Jio का 365 दिनों की वैधता वाला प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग, Netflix, Amazon का सब्सक्रिप्शन और 1000 TV चैनल
  10. घर बैठे Aadhaar में अपडेट कर पाएंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस, UIDAI ला रहा नया फीचर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.