दोस्‍त के साथ कॉफी पी रही महिला पर गिरा उल्‍कापिंड, कहां हुई घटना? जानें पूरा मामला

Meteorite hit Woman : महिला ने एक भूव‍िज्ञानी थिएरी रेबमैन को वह रहस्यमयी चीज दिखाई। तब पता चला कि वह उल्‍कापिंड है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 18 जुलाई 2023 12:19 IST
ख़ास बातें
  • फ्रांस में एक महिला पर गिर गया उल्‍कापिंड
  • घटना के वक्‍त महिला अपने दोस्‍त के साथ छत पर थी
  • भूविज्ञानी ने ऑब्‍जेक्‍ट को उल्‍कापिंड कन्‍फर्म किया

भूविज्ञानी ने भी यह कन्‍फर्म किया कि ऐसी चीजों का लोगों से टकराना बहुत दुर्लभ होता है।

Photo Credit: Unsplash

पृथ्‍वी पर उल्‍कापिंड (meteorite) गिरने की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार जो हुआ, वह विचित्र है। फ्रांस में एक महिला के ऊपर उल्‍कापिंड गिर गया। घटना के वक्‍त महिला अपने दोस्‍त के साथ थी और कॉफी पी रही थी। अच्‍छी बात यह रही कि महिला को गंभीर चोट नहीं आई। शुरुआत में महिला और उसके दोस्‍त को लगा कि कोई सीमेंट का टुकड़ा आकर गिरा है। शक हुआ, तो उन्‍होंने एक्‍सपर्ट की मदद ली। तब जाकर पता चला कि जो टुकड़ा महिला को लगा, वह एक उल्‍कापिंड है।  

फ्रांसीसी अखबार लेस डेर्निएरेस नोवेल्स डी'अलसैस (डीएनए) ने इस घटना को रिपोर्ट किया है। बताया है कि महिला अपने दोस्‍त के साथ छत पर बातें कर रही थी। दोनों कॉफी पी रहे थे। तभी एक रहस्यमयी कंकड़ महिला की पसलियों में लगा।

स्‍थानीय मीडिया से बातचीत में महिला ने कहा कि उन्‍होंने छत पर आवाज सुनी। अगले ही पल पसलियों में झटका लगा। शुरू में लगा कि कोई जानवर है जैसे-चमगादड़। फ‍िर वह चीज देखी, तो लगा कि सीमेंट है। लेकिन उसका कोई रंग नहीं था। यह घटना फ्रांस के उत्तर-पूर्व में शिरमेक के कम्यून की बताई जा रही है। महिला की पहचान सामने नहीं आई है। 

घटना के बाद महिला और उनका दोस्‍त एक छत निर्माण वाले के पास गए। उसने बताया कि वो चीज सीमेंट से नहीं बनी। महिला ने एक भूव‍िज्ञानी थिएरी रेबमैन को वह रहस्यमयी चीज दिखाई। तब पता चला कि वह उल्‍कापिंड है। जो टुकड़े बरामद किए गए, उनका द्रव्‍यमान 4 औंस के बराबर है। भूविज्ञानी ने भी यह कन्‍फर्म किया कि ऐसी चीजों का लोगों से टकराना बहुत दुर्लभ होता है।  

न्‍यूजवीक ने नासा (Nasa) के हवाले से लिखा है कि धरती पर रोजाना 50 टन उल्‍कापिंड मटीरियल गिरने के अनुमान है, लेकिन ज्‍यादातर हिस्‍सा समुद्र में गिरता है। धरती पर यह गिर भी जाए, तो यहां की चट्टानों से इनकी पहचान करना मुश्किल होता है, क्‍योंकि उल्‍कापिंड और चट्टानें एक जैसी लगती हैं। 
Advertisement

रिपोर्ट कहती है कि उल्‍कापिंड की इंसान से टक्‍कर का पहला मामला 70 साल पहले अमेरिका में सामने आया था। अलबामा निवासी एक महिला 8 पाउंड वजनी उल्‍कापिंड की चपेट में आ गई थी और उन्‍हें गंभीर चोट लगी थी।  
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  2. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  3. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Apple iPhone Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
  6. Apple Watch SE 3 हुई लॉन्च, नए हेल्थ फीचर्स, बिल्ट-इन स्पीकर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले: जानें इंडिया प्राइस
  7. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  8. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.