• होम
  • फ़ोटो
  • Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च

Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च
    1/5

    Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च

    Xiaomi MIJIA Air Conditioner Cool Edition को चीन में लॉन्च किया गया है। एयर कंडीशनर में 1hp क्षमता है, जो इसे 13 वर्ग मीटर तक के कमरे के लिए उपयुक्त बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह 30 सेकेंड फास्ट कूलिंग फीचर को सपोर्ट करता है, तो कमरे को जल्दी ठंडा करने का काम करता है। इसमें हाई क्वालिटी कम्प्रेसर मिलने का भी दावा किया गया है। एयर कंडीशनर 55ºC के बाहरी वातावरण में भी काम कर सकता है। (Image Credit: Xiaomi)
  • Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च
    2/5

    Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च

    Xiaomi MIJIA Air Conditioner Cool Edition को चीन में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत 1,999 युआन (करीब 24,000 रुपये) है। हालांकि, Xiaomi ने लॉन्च के समय घोषणा की थी कि इस एयर कंडीशनर पर सीमित समय के लिए 300 युआन (करीब 3,600 रुपये) की छूट दी जाएगी है, जिसके बाद देश में इसकी इफेक्टिव कीमत 1,699 युआन (करीब 20,000 रुपये) हो जाती है। (Image Credit: Xiaomi)
  • Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च
    3/5

    Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च

    Xiaomi का कहना है कि नया AC Xiaomi मॉल के जरिए बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि Xiaomi इस AC को भारत सहित अन्य मार्केट में पेश करेगी या नहीं। (Image Credit: Xiaomi)
  • Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च
    4/5

    Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च

    फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi MIJIA एयर कंडीशनर कूल एडिशन हाई क्वालिटी कम्प्रेसर और बड़े-व्यास वाले विंड व्हील के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह कम शोर के साथ काम करता है। एयर कंडीशनर तेज और अधिक हवा पैदा करता है और कंपनी के दावे अनुसार, 55ºC के बाहरी वातावरण में भी आराम से चल सकता है। (Image Credit: Xiaomi)
  • Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च
    5/5

    Xiaomi का नया एयर कंडीशनर कमरे को 30 सेकंड में करेगा ठंडा! इस कीमत पर हुआ लॉन्च

    यह 3.89 की SEER वैल्यू के साथ पांच-स्तरीय एनर्जी एफिशिएंसी डिजाइन का उपयोग करता है, जिसका मतलब है कि एयर कंडीशनर प्रति वर्ष 30kWh बिजली की बचत करने में सक्षम होगा। एयर कंडीशनर स्मार्ट होम इकोसिस्टम के साथ कनेक्ट हो सकता है। यह Xiaomi स्मार्ट होम इकोसिस्टम पर विभिन्न गैजेट्स के लिंकेज को कंट्रोल करने के लिए वॉयस कंट्रोल Xiaoai को भी सपोर्ट करता है। (Image Credit: Xiaomi)
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »