• होम
  • फ़ोटो
  • 22,900 रुपये वाले Samsung 32 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 9 हजार में खरीदने का मौका, सिर्फ इस डील से होगा फायदा

22,900 रुपये वाले Samsung 32 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 9 हजार में खरीदने का मौका, सिर्फ इस डील से होगा फायदा

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • 22,900 रुपये वाले Samsung 32 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 9 हजार में खरीदने का मौका, सिर्फ इस डील से होगा फायदा
    1/7

    22,900 रुपये वाले Samsung 32 इंच स्मार्ट टीवी को सिर्फ 9 हजार में खरीदने का मौका, सिर्फ इस डील से होगा फायदा

    अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Samsung 32 Inches Wondertainment Smart TV के बारे में बता रहे हैं, जिसे ई-कॉमर्स साइट Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। आइए सैमसंग के इस स्मार्ट पर डील्स और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
  • Samsung 32 Inches Wondertainment Smart TV की कीमत
    2/7

    Samsung 32 Inches Wondertainment Smart TV की कीमत

    ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Samsung 32 Inches Wondertainment Series HD Ready LED Smart TV की एमआरपी 22,900 रुपये है, लेकिन 41 प्रतिशत छूट के बाद 13,490 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्ट टीवी को 645 रुपये प्रति माह की आसान ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
  • एक्सचेंज ऑफर
    3/7

    एक्सचेंज ऑफर

    एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना टीवी एक्सचेंज में देने पर 3,760 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ पूरी तरीके से एक्सचेंज ऑफर में दिए जाने वाले मॉडल की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 9,730 रुपये और बैंक ऑफर के बाद 9,000 रुपये तक हो सकती है।
  • बैंक ऑफर
    4/7

    बैंक ऑफर

    बैंक ऑफर की बात की जाए तो इस टीवी की खरीद पर Standard Chartered Bank या Amex Credit Card EMI ट्रांजेक्शन पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 1500 रुपये तक छूट मिल सकता है। वहीं HSBC Cashback Card क्रेडिट कार्ड से 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (250 रुपये तक) लाभ हो सकता है।
  • डिस्प्ले और साउंड
    5/7

    डिस्प्ले और साउंड

    इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच की LED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD Ready 1366x768 पिक्सल और 60 Hz रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा 20 वॉट आउटपुट और डॉल्बी डिजिटल प्लस दिया गया है।
  • इन ऐप्स का सपोर्ट और कनेक्टिविटी ऑप्शंस
    6/7

    इन ऐप्स का सपोर्ट और कनेक्टिविटी ऑप्शंस

    स्मार्ट फीचर्स की बात की जाए तो Samsung का यह स्मार्ट टीवी Netflix, Prime Video, Zee5, SonyLiv, Youtube और Hotstar को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Samsung के इस 32 इंच स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी, ईथरनेट, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और दो HDMI पोर्ट दिया गया है।
  • स्मार्ट फीचर्स
    7/7

    स्मार्ट फीचर्स

    इस स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा क्लीन व्यू, डिजिटल क्लीन व्यू, ऑटो चैनल सर्च, कनेक्ट शेयर (HDD), कनेक्ट शेयर (USB 2.0), ईपीजी, गेम मोड, ओएसडी लैंग्वेज, यूएसबी एचआईडी सपोर्ट, टेलीटेक्स्ट और IPv6 सपोर्ट मिलता है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »