Adipurush Collection Day 8 : प्रभास की फिल्म औंधे मुंह गिरी, शुक्रवार को 4 करोड़ भी नहीं कमाए! कहां तक पहुंचा कलेक्शन? जानें
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) भारतीय बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए तमाम कोशिशें कीं। 150 रुपये में 3D का टिकट भी पेश किया। बावजूद इसके दर्शक इस फिल्म से छिटक गए हैं। शुक्रवार को आदिपुरुष की कमाई रसातल में जाती हुई दिखाई दी। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही है।
2/6
शुक्रवार को अबतक का सबसे कम कलेक्शन!
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि शुक्रवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेहद कमजोर कारोबार किया। महज 3.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। ध्यान देने वाली बात है कि एक हफ्ते पहले शुक्रवार के दिन ही इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
3/6
सोमवार से शुरू हुआ बुरा दौर शुक्रवार तक जारी!
फिल्म के कलेक्शन में गिरावट का दौर सोमवार से ही शुरू हो गया था। हालांकि उस दिन आदिपुरुष ने भारत में 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। मंगलवार को फिल्म की कमाई 10.7 करोड़ रुपये पर आ गई। बुधवार और गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में सिमट गया और शुक्रवार को यह 4 करोड़ रुपये भी कमाती हुई नहीं दिख रही है।
4/6
150 रुपये का टिकट नहीं रिझा पाया दर्शकों को!
आदिपुरुष के गिरते कलेक्शन को थामने के लिए मेकर्स ने 3D शोज का टिकट 150 रुपये में पेश किया। इसके बावजूद दर्शक फिल्म देखने के लिए उत्साहित नजर नहीं आए। इसके मुकाबले जब रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और शाहरुख खान की पठान (Pathaan) के टिकट सस्ते किए गए थे, तो दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में टूट पड़ी थी।
5/6
रामकथा के वर्णन का तरीका नहीं आया रास
कहा जा रहा है कि फिल्म में रामकथा का जो वर्णन किया गया है, वह दर्शकों को रास नहीं आया। बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। फिल्म में तू-तड़ाक वाले संवादों से लेकर किरदारों के कॉस्ट्यूम्स दर्शकों की नाराजगी की वजह बने हैं। यही वजह है कि शुरुआती 3 दिनों के बाद लोगों ने फिल्म से मुंह फेर लिया।
6/6
आदिपुरुष ने भारत में अबतक कितने कमाए हैं?
Sacnilk का डेटा कहता है कि आदिपुरुष का भारत में कलेक्शन 263.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फिल्म ने जितनी तेज शुरुआत की थी, उस हिसाब से यह कमाई कम है। फिल्म का बजट भी 600 करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष ने गुरुवार तक 410 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हिट होने के लिए फिल्म को अभी काफी कमाई करनी है, जिसकी उम्मीद नजर नहीं आ रही। तस्वीरें, @omraut से।
Comments
Adipurush Collection Day 8 : प्रभास की फिल्म औंधे मुंह गिरी, शुक्रवार को 4 करोड़ भी नहीं कमाए! कहां तक पहुंचा कलेक्शन? जानें