• होम
  • फ़ोटो
  • Adipurush Collection Day 5 : प्रभास की फ‍िल्‍म का बुरा हाल! मंगलवार को 10 करोड़ कमाए, जानें वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

Adipurush Collection Day 5 : प्रभास की फ‍िल्‍म का बुरा हाल! मंगलवार को 10 करोड़ कमाए, जानें वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Adipurush Collection Day 5 : प्रभास की फ‍िल्‍म का बुरा हाल! मंगलवार को 10 करोड़ कमाए, जानें वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन
    1/6

    Adipurush Collection Day 5 : प्रभास की फ‍िल्‍म का बुरा हाल! मंगलवार को 10 करोड़ कमाए, जानें वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

    प्रभास और कृति सेनन की फ‍िल्‍म आदिपुरुष (Adipurush) ने रिलीज के 3 दिनों में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जो शानदार प्रदर्शन किया था, वह सोमवार और मंगलवार को बुरी तरह से पिट गया। फ‍िल्‍म को लेकर हुई आलोचना, दर्शकों की दुत्‍कार ने सिनेमाघरों से भीड़ खींच ली। मेकर्स और इंडस्‍ट्री ने जो उम्‍मीद आदिपुरुष से लगाई थी, वह हवा हो गई। हिंदी पट्टी में यह फ‍िल्‍म बिखर सी गई है। पूरे हफ्ते यही ट्रेंड रहा, तो फ‍िल्‍म फ्लॉप की कैटिगरी में आ सकती है।
  • मंगलवार को दर्शकों ने मोड़ा मुंह
    2/6

    मंगलवार को दर्शकों ने मोड़ा मुंह

    आदिपुरुष में रामकथा का जो चित्रण किया गया है, उसे दर्शक नकार रहे हैं। लोगों को ना तो फ‍िल्‍म के संवाद अच्‍छे लगे हैं, ना कलाकारों की कॉस्‍ट्यूम्‍स। कई सीन्‍स पर भी आपत्त‍ि जताई जा रही है। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि मंगलवार को आदिपुरुष भारत में सिर्फ 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई। फ‍िल्‍म के हिंदी वर्जन ने 5.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तेलेगु वर्जन से 4.7 करोड़ रुपये कलेक्‍शन में आए।
  • सोमवार के आंकड़ों ने जता दिया था अंदेशा
    3/6

    सोमवार के आंकड़ों ने जता दिया था अंदेशा

    आदिपुरुष का बॉक्‍स ऑफ‍िस पर क्‍या हाल होने वाला है, इसका अंदेशा सोमवार के आंकड़ों को देखकर ही हो गया था। फ‍िल्‍म ने पहले वीकडे में भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया। गैजेट्स 360 कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। फ‍िल्‍म के हिंदी वर्जन ने मंडे को 8.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तमिल में 7 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
  • इस वीक नहीं चली, तो फ‍िर उम्‍मीद नहीं!
    4/6

    इस वीक नहीं चली, तो फ‍िर उम्‍मीद नहीं!

    आदिपुरुष को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक कि आलोचना का सामना करना पड़ा है। फ‍िल्‍म में जिस तरह से रामकथा को दिखाया गया है, लोग उससे खुश नहीं है। तमाम हिंदू संगठन भी फ‍िल्‍म का विरोध कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस फ‍िल्‍म को बैन करने की मांग भी हो रही है। इन तमाम वजहों ने सिनेमाघरों को खाली कर दिया है। अगर आदिपुरुष इस वीक अच्‍छा कलेक्‍शन नहीं कर पाई, तो आगे भी उम्‍मीद नहीं होगी।
  • शुक्रवार को किया था सबसे ज्‍यादा कारोबार!
    5/6

    शुक्रवार को किया था सबसे ज्‍यादा कारोबार!

    आंकड़े बताते हैं कि आदिपुरुष ने अबतक सबसे ज्‍यादा कमाई रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन की थी। फ‍िल्‍म ने उस दिन भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जोकि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान की पहले दिन भारत में हुई कमाई से ज्‍यादा है। फ‍िल्‍म ने हिंदी भाषा में 37.25 करोड़ रुपये और तेलेगु में 48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
  • आदिपुरुष का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन?
    6/6

    आदिपुरुष का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन?

    मंगलवार को आदिपुरुष के मेकर्स ने बताया कि उनकी फ‍िल्‍म ने दुनियाभर में 375 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फ‍िल्‍म का बजट इससे दोगुना बताया जाता है। ऐसे में आदिपुरुष को बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अभी लंबा सफर तय करना है। फ‍िल्‍म जिस तरह के विवादों में घिरी है, उससे लगता है कि यह अब कोई बड़ा कमाल सिनेमाघरों में नहीं दिखा पाएगी। इस हफ्ते के बाद पता चल पाएगा कि बॉक्‍स ऑफ‍िस पर असल में फ‍िल्‍म का क्‍या हाल होता है। @omraut से।
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »