इन 10 मुफ्त कंप्यूटर गेम्स को एक बार ज़रूर खेलना चाहेंगे आप

विज्ञापन
प्रणय परब, अपडेटेड: 16 जून 2016 16:04 IST
अगर आपके पास कंप्यूटर है और गेम खेलना पसंद करते हैं तो आज की तारीख में कई ऐसे शानदार गेम्स हैं जिन्हें बिना किसी खर्चे के खेला जा सकता है। वैसे तो मुफ्त गेम्स का चलन मोबाइल पर ज्यादा है, लेकिन लोग पर्सनल कंप्यूटर पर भी फ्री गेम्स की तलाश में रहते हैं। आपको सेल के दौरान ट्रिपल ए रेटिंग वाले गेम्स 100 रुपये के अंदर मिल जाएंगे, लेकिन इनके मुफ्त उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद ना करें। अगर आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं है् तो गेम खेलना बेहद ही मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप इन मुफ्त गेम्स को एक बार ज़रूर आजमाना चाहेंगे।

1. हार्थस्टोनः हीरोज़ ऑफ वॉरक्रॉफ्ट
हार्थस्टोन एक ऐसा गेम है जिसकी लत आपको जल्द लग जाएगी। इस कार्ड गेम को आप एआई या ऑनलाइन मौजूद रियल प्लेयर्स के खिलाफ खेल सकते हैं। मनुष्यों के साथ इस गेम को खेल पाना इसे शानदार बनाता है। ऐसा अक्सर होगा कि आप ऐसे गेम का हिस्सा होंगे जिसके नतीजे के लिए आपको अंत तक इंतज़ार करना पड़ेगा। बेस गेम को डाउनलोड करना और खेलना मुफ्त है। लेकिन एक्सपेंशन और कार्ड पैक के लिए आपको अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ेगी।
 

हार्थस्टोन डाउनलोड करें

2. टीवर्ल्ड्स
टीवर्ल्ड्स भले ही थोड़ा पुराना गेम है, लेकिन यह बहुत मज़ेदार है। यह ऑनलाइन 2डी मल्टीप्लेयर गेम है। इसमें आप अजीब से दिखने वाले सर्कुलर कैरेक्टर हैं और आप अपने तरह के अन्य जीवों से लड़ेंगे। ये सारे कैरेक्टर हथियार से लैस हैं जिसकी वजह से जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है।
Advertisement
 

टीवर्ल्ड्स डाउनलोड करें

3. सॉकर मैनेजर 2015
Advertisement
यह गेम फुटबॉल के प्रशंसकों के लिए है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस गेम के जरिए आप फुटबॉल खेल पाएंगे तो आप बिल्कुल गलत हैं। इस गेम में आपको और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभानी पड़ती है। आपको एक फुटबॉल टीम की देख-रेख करनी होगी। इस गेम में प्लेयर और क्लब का डेटाबेस पूरी तरह से अपडेटेड है।
 

सॉकर मैनेजर 2015 डाउनलोड करें
Advertisement

4. वॉरफ्रेम
वॉरफ्रेम ग्रेम में परग्रही निंजा थर्ड-पर्सन कॉम्बेट में एक-दूसरे से भिड़ते हैं। अगर आपको साइंस फिक्शन पसंद है तो वॉरफ्रेम का लोर पसंद आएगा। इसके कुछ गेम सुकून देने वाले हैं और इन्हें आप मुफ्त में खेल पाएंगे। ऐप के अंदर कुछ खरीददारी भी संभव है लेकिन आप बिना कोई कीमत चुकाए भी गेम खेलना पसंद करेंगे। अगर आपको मल्टीप्लेयर गेम्स पसंद हैं तो यह गेम भी आपको पसंद आएगा।
Advertisement
 

वॉरफ्रेम डाउनलोड करें

5. द बैनर सागाः फैक्शन्स
यह द बैनर सागा सीरीज का मल्टीप्लेयर वेरिएंट है। द बैनर सागाः फैक्शन्स रणनीति पर आधारित गेम है। यहां पर आपकी किस्मत से ज्यादा हुनर काम आएगा। अगर आप बिना पैसे दिए खेल रहे हैं तो ऊपर के लेवल तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लगेगा। लेकिन अच्छी बात यह है कि आपकी भिड़ंत आपके स्तर की टीम से ही होगी।
 

द बैनर सागाः फैक्शन्स को डाउनलोड करें

6. डीसी यूनिवर्स ऑनलाइन
कौन शख्स डीसी यूनिवर्स में एक मुफ्त और मज़ेदार मल्टीप्लेयर गेम को नहीं खेलना चाहेगा? कहानी बेहतरीन है और डीसी यूनिवर्स ऑनलाइन में गेम खेलने में काफी मज़ा आता है। वैसे आपका अनुभव उतना भी शानदार नहीं रहेगा, क्योंकि अभी भी इसमें कई कमियां हैं। गेम का मुफ्त उपलब्ध होना अच्छी बात है, लेकिन एक वक्त के बाद कीमत नहीं चुकाने के कारण अनुभव उतना शानदार नहीं रह जाता।
 

डीसी यूनिवर्स ऑनलाइन डाउनलोड करें

7. मार्वल हीरोज़ 2016
इस गेम को डीसी यूनिवर्स ऑनलाइन के बहुत दिनों बाद रिलीज किया गया था। मार्वल हीरोज़ 2016 एक मल्टीप्लेयर गेम है। इसका प्लॉट काफी रोचक है और यह मज़ेदार गेमप्ले के साथ आता है। कुछ कैरेक्टर पैक पैसे चुकाने पर ही अनलॉक होते हैं लेकिन गेम का मुफ्त वाला हिस्सा भी मज़ेदार है। मज़ेदार बात यह है कि मार्वल हीरोज़ 2016 को कॉमिक बुक लेखक माइकल बेंडिस द्वारा तैयार किया गया है।
 

मार्वल हीरोज़ 2016 डाउनलोड करें

8. हू इज़ माइक
ज्यादातर लोगों ने हू इज़ माइक के बारे में नहीं सुना होगा, लेकिन हम इसे इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे क्योंकि कहानी काफी अच्छी है। यह किसी नोवेल जैसा है, इसका मतलब है कि ग्राफिक्स की गुंजाइश बेहद कम है। गेम में आप जैसा दिखने वाला एक शख्स मौजूद रहेगा। वह आप पर नकली होने का आरोप लगाएगा। इसमें सच का पता लगाना किसी सफ़रनामे से कम नहीं। इसका अंत 9 अलग अंदाज में होता है।
 

हू इज़ माइक डाउनलोड करें

9. मिसिंग ट्रांसलेशन
मिसिंग ट्रांसलेशन में आप पहेलियां सुलझाने का काम करते हैं। पहेलियों की कोई कमी नहीं है और इनमें से कुछ तो बहुत ही चुनौती भरे हैं। गेम में कोई टेक्स्ट नहीं है और आपको कोई हिंट भी नहीं मिलता। अगर आप पहली सुलझाने में कामयाब नहीं हो सके तो आपको कोई मदद भी नहीं मिलेगी। इसकी खासियत यह है कि अंग्रेजी नहीं जानने वाले यूज़र भी इस खेल को पसंद करेंगे।
 

मिसिंग ट्रांसलेशन डाउनलोड करें

10. आइरन स्नाउट
हमारी इस सूची में आखिरी गेम है आइरन स्नाउट। इस गेम में आप एक सूअर की भूमिका में रहेंगे जो खुद की जान बचाने के लिए लड़ता है। आपका सामना भेड़ियों के झुंड से होगा। इसमें आपका गोल ज्यादा से ज्यादा वक्त तक खुद को बचाए रखना है। एक बार जब आप यह गेम खेलना शुरू कर देंगे तो खुद को रोक नहीं पाएंगे। इतने बेसिक प्लॉट पर बनाया गया यह गेम बहुत ही अच्छा है।
 

आइरन स्नाउट को डाउनलोड करें
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 14 5G सीरीज कल होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 14 5G सीरीज कल होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस
  2. Honor ने लॉन्च किया Magic V5, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  4. Pebble HALO Smart Ring भारत में लॉन्च: इस स्मार्ट अंगूठी में मिलता है डिस्प्ले, जानें कीमत
  5. TVS Motor ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें प्राइस, रेंज
  6. इंटरनेट स्पीड में Reliance Jio सबसे आगे, वॉयस में एयरटेल का पहला रैंक
  7. Realme 15 और 15 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, इनके कैमरा सिस्टम में होगा AI!
  8. Upcoming Smartphones in July 2025: Oppo, Motorola, Samsung और Vivo इस महीने लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन
  9. Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  10. Vivo X200 FE जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.