Samsung Galaxy Book Go, Galaxy Book Pro, Galaxy Book Pro 360 आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइवस्ट्रीम!

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Book Go की कीमत अमेरिका में $349 (लगभग 25,900 रुपये) से शुरू होगी। खबर तो यह भी है कि इस टैबलेट का LTE वेरिएंट भी पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत EUR 449 (लगभग 40,300 रुपये) होगी।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 28 अप्रैल 2021 18:39 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy Unpacked 2021 इवेंट होगा लाइवस्ट्रीम
  • भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा इवेंट
  • सैमसंग गैलेक्सी बुक गो में 14 इंच फुल एचडी-डी डिस्प्ले दिया जा सकता है
Samsung Galaxy Unpacked 2021 का वर्चुअल इवेंट आज 28 अप्रैल बुधावर को आयोजित किया जाएगा, जहां कंपनी Galaxy Book notebooks की नई  रेंज को पेश कर सकती है। नए लैपटॉप्स को लेकर अटकले लगाई जा रही है कि इसमें Samsung Galaxy Book Go, Galaxy Book Pro और Galaxy Book Pro 360 शामिल हो सकते हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी इस लॉन्च के साथ मार्केट में Apple और Microsoft को उसके Galaxy Book portfolio को टक्कर दे सकती है। फिलहाल कंपनी ने नए लाइनअप को लेकर ज्यादा कुछ जानकारियां सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन अफवाहों व लीक्स के आधार पर Galaxy Book Go, Galaxy Book Pro और Galaxy Book Pro 360 से संबंधित कुछ जानकारियां सामने आ चुकी है।
 

Samsung Galaxy Unpacked 2021 livestream details

Samsung Galaxy Unpacked 2021 आज 28 अप्रैल बुधवार को 10am EST (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) शुरू होगा। लॉन्च का लाइवस्ट्रीम Samsung की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा, इसे आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। आपके लिए हमने लॉन्च लाइवस्ट्रीम को नीचे इम्बेड किया है।  
 
 

Samsung Galaxy Book Go price (expected)

Samsung Galaxy Book Go

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Book Go की कीमत अमेरिका में $349 (लगभग 25,900 रुपये) से शुरू होगी। खबर तो यह भी है कि इस टैबलेट का LTE वेरिएंट भी पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत EUR 449 (लगभग 40,300 रुपये) होगी।
 

Samsung Galaxy Book Go specifications (expected)

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी बुक गो में 14 इंच फुल एचडी-डी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 300 निट्स होगी। नोटबुक में 720पी वेबकैम दिया जा सकता है, जिसमें फिंगरप्रिंट रीडर के साथ Windows Hello इंटीग्रेट किया जाएगा। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी बुक गो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7सी प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा।

Samsung कनेक्टिविटी विकल्प में Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, USB 2.0 और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट शामिल होंगे। विंडो 10 आधारित लैपटॉप में 42.3Whr बैटरी दी जाएगी, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह यूएसबी टाइप-सी पावर के साथ 15 वॉट चार्जिंग क्षमता को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, इसमें सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक की यूसेज प्राप्त होगी।   
 

Samsung Galaxy Book Pro specifications (expected)

Galaxy Book Go, Samsung Galaxy Book Pro को लेकर अटकले लगाई जा रही है कि यह Full-fledged नोटबुक होगा, जिसके साथ 13 इंच और 15 इंच फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले विकल्प और 11 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4 थंडरबोल्ट पोर्ट और एलटीई विकल्प मिलेंगे।
 

Samsung Galaxy Book Pro 360 specifications (expected)

सैमसंग गैलेक्सी बुक प्रो 360 को लेकर माना जा रहा है कि यह कनवर्टिबल लैपटॉप के रूप में आएगा, जिसमें टचस्क्रीन विकल्प दिए गए हैं और यह S पेन सपोर्ट के साथ आ सकता है। गैलेक्सी बुक प्रो 360 के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह Galaxy Book Pro से मेल खा सकते है, जिसमें एमोलेड डिस्प्ले विकल्प और 11 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर मौजूद होगा। कुछ दिनों पहले ऑनलाइन लीक हुई लाइव वीडियो में देखा गया था कि सैमसंग गैलेक्सी बुक प्रो और गैलेक्सी बुक प्रो 360 में पतले बेजल्स और प्रीमियम डिज़ाइन दिया जा सकता है। गैलेक्सी बुक प्रो 360 में रोटेटिंग हिंज दिया जा सकता है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज

10.10-inch

प्रोसेसर

कोर एम3

रैम

4 जीबी

ओएस

Windows 10

हार्ड डिस्क

64GB

एसएसडी

नहीं
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. IND vs AUS 1st T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 मैच आज यहां देखें बिल्कुल फ्री!
  2. Moto X70 Air vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. E-Passport: UAE में भारतीयों को मिलेगा नया चिप वाला ई-पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई
  2. फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रही 15000 में आने वाले फुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, ये हैं बेस्ट डील्स
  3. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  4. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  5. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  6. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  7. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  8. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  9. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  10. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.