RedmiBook 14 Laptop: रेडमीबुक 14 के नए अवतार को Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro और Redmi TV के साथ लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी के किफायती लैपटॉप के अपग्रेड वर्जन में 10वीं पीढ़ी का इंटेल प्रोसेसर है और इसके तीन वेरिएंट उतारे गए हैं। प्रोसेसर अपग्रेड के अलावा अन्य सभी स्पेसिफिकेशन रेडमीबुक 14 के फर्स्ट जेनरेशन के समान हैं। हालाकि, Xiaomi ने RedmiBook 14 के दो नए कलर वेरिएंट उतारे हैं, ग्रे और पिंक।
RedmiBook 14 Price
रेडमीबुक 14 के नए अवतार में 10वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर है और इसके तीन वेरिएंट उतारे गए हैं। इसके शुरुआती वेरिएंट में इंटेल कोर आई5 (10210U) सीपीयू के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। इस मॉडल की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 40,000 रुपये) तय की गई है। इंटेल कोर आई5 (10210U) प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है और इस मॉडल का दाम 4,499 चीनी युआन ( लगभग 45,000 रुपये) है।
रेडमीबुक 14 के नए अवतार के हाई-एंड वेरिएंट में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 (10510U) प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। इस मॉडल की कीमत 4,999 चीनी युआन (लगभग 50,000 रुपये) है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर वाले RedmiBook 14 की बिक्री 6 सितंबर से चीन में शुरू होगी। यह देखकर थोड़ी हैरानी जरूर हुई कि Redmi ने रेडमीबुक 14 के अपडेटेड मॉडल का कोई भी सस्ता वेरिएंट नहीं उतारा है।
RedmiBook 14 Specifications
तीनों ही वेरिएंट Nvidia MX250 जीपीयू के साथ ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए 2जीबी GDDR5 मेमोरी पर निर्भर हैं। अन्य स्पेसिफिकेशन में 14 इंच का फुल-एचडी (1,920 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। लैपटॉप में 46 वॉट की बैटरी है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह केवल 35 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है और फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक चलती है। लैपटॉप में दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और एक एचडीएमआई पोर्ट शामिल है। लैपटॉप की लंबाई-चौड़ाई 323 x 228 x 17.95 मिलीमीटर और वज़न लगभग 1.5 किलोग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।